लखनऊ: योगी के खिलाफ झंडा उठाने वाले आईपीएस एसआर दारापुरी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
योगी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में योगी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की तैयारी कर रहे पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी समेत आठ लोगों को पुलिस ने शांतिभंग करने की आशंका में गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल लखनऊ के प्रेस क्लब में एसआर दारापुरी के नेतृत्व में 4-5 दलित हितैशी संगठनों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। शहर पश्चिमी के पुलिस उपाधीक्षक विकास चन्द्र त्रिपाठी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को शांतिभंग की आशंका का हवाला देकर रद्द करवा दिया। इससे पहले पुलिस ने आयोजकों को प्रेस क्लब खाली करने के निर्देश दिये थे लेकिन आईपीएस एसआर दारापुरी और एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चन्द्र दीक्षित ने कहा कि उन्हें आयोजन करने से कोई नहीं रोक सकता। वो अपनी बात जनता के सामने जरूर रखेंगे। बाद में मजबूरन पुलिस को इन सब लोगों को गिरप्तार करना पड़ा। इन सबको गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया है।

इसे भी पढ़िए :  बीएचयू में छात्र के साथ गैंगरेप, पीड़ित ने कहा 'अगर नहीं मिला इंसाफ तो कर लूंगा आत्महत्या'

पुलिस अधीक्षक विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि ये लोग प्रेस क्लब में वार्ता के नाम पर एकत्र हो कर मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने वाले थे। जिसे समय रहते रोक लिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  पंजाब में कैप्टिन अमरिंदर सिंह आज लेंगे CM पद की शपथ, सरकार में क्या होगा सिद्दू का किरदार? यहां पढ़ें

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले कुशीनगर में सीएम के दौरे से पहले अधिकारियों द्वारा दलितों को साबुन और शैंपू बांटे गए थे, ताकि वे योगी आदित्यनाथ की सभा में नहा-धोकर आएं। इसी बात के विरोध में दारापूरी और उनके साथी मुख्यमंत्री आवास पर जाकर रैली निकालने की तैयारी कर रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  ‘भारत को विश्व शक्ति बनाना मोदी सरकार का लक्ष्य’