हिलेरी का इमेल हैक करे रूस: ट्रंप

0

जैसे जैसे अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, आरोप प्रत्यारोप की झड़ी लगती जा रही है। ट्रंप इस चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार हिलेरी पर सबसे ज्यादा हमले मेल आईडी की घटना को लेकर लगाए है। गौरतलब है कि हिलेरी ने विदेश मंत्री के पद पर रहते हुए सरकारी कामों के लिए अपने निजी मेल का प्रयोग किया था। हालांकि इस मामले की जांच कर रही संस्था एफबीआई ने हिलेरी को क्लीन चिट देते हुए कहा था कि यह बस क लापरवाही का मामला है। इसमें अपराध वाली कोई बात नहीं है। इस मामले पर ताजा हमला हिलेरी ने किया है। हिलेरी ने ट्रंप पर आरोप लगाया है कि ट्रंप अमरीकी सुरक्षा को ख़तरे में डाल रहे हैं।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि रूस हिलेरी क्लिंटन का एकाउंट हैक करके संवेदनशील हज़ारों ईमेल्स हासिल कर सकेगा।
हिलेरी क्लिंटन के चुनाव प्रचार में शामिल प्रवक्ता जेक सुलिवान का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब राष्ट्रपति चुनाव के लिए किसी अहम उम्मीदवार ने अपने राजनीतिक विरोधी के ख़िलाफ़ किसी विदेशी ताक़त को जासूसी करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
दूसरी ओर रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन ”एक से अधिक बार कह चुके हैं कि रूस किसी दूसरे देश के अंदरूनी मामलों में कभी दख़ल नहीं देगा, ख़ासतौर पर किसी देश की चुनावी प्रक्रिया में।

इसे भी पढ़िए :  भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात, उधर रूस और अमेरिका भी आमने-सामने, क्या होगा अंजाम?