मां नहीं बनने पर शौहर ने तलाक की धमकी देकर दोस्तों से कराया रेप

0
मुसलमानों
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

मुरादनगर : पुरुष तलाक के नाम पर महिलाओं का शोषण किस प्रकार करते हैं, इसकी बानगी बुधवार को मुरादनगर की एक कालोनी में देखने को मिली। शादी के दो वर्ष बाद जब महिला मां नहीं बन पाई तो पति ने तीन तलाक की धमकी देकर दोस्तों से कई बार उसके साथ दुष्कर्म कराया। पीड़ित महिला ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी पति के छोटे भाई को हिरासत में ले लिया है।

इसे भी पढ़िए :  सीएम बनने के बाद योगी का पहला इंटरव्यू, पढ़िए राममंदिर के बार में क्या कहा

मेरठ की एक कालोनी निवासी महिला के माता-पिता की पांच वर्ष पहले बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। दो वर्ष पहले महिला की शादी मुरादनगर की एक कालोनी निवासी युवक के साथ हुई। शादी के एक वर्ष बाद जब महिला मां नहीं बन पाई तो पति ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इस बीच पति ने बच्चे के लिए महिला का कई डॉक्टरों से उपचार कराया। इसके बाद भी जब महिला मां नहीं बन पाई तो तो पति ने उससे अपने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। महिला ने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया। इसके बाद पति ने अपने दोस्तों से जबरन महिला के साथ दुष्कर्म कराया। विरोध करने पर आरोपी पति ने महिला को तीन तलाक की धमकी दी।

इसे भी पढ़िए :  लखनऊ में पार्कों और मूर्तियों को चमकाने में जुटे अफसर, कहीं ये माया के आने की आहट तो नहीं?

मंगलवार को पीड़िता के साथ देवर ने भी दुष्कर्म का प्रयास किया। बुधवार को पीड़िता ने अपनी बड़ी बहन के पास फोन कर आपबीती सुनाई तो उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में बड़ी बहन पीड़िता के ससुराल पहुंची और पति को खूब खरी खोटी सुनाई। बाद में पीड़िता ने बड़ी बहन के साथ थाने पहुंचकर पति व उसके दोस्तों और देवर के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

इसे भी पढ़िए :  गुंडागर्दी को बढ़ावा देती है एसपी, बीएसपी, सारे गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा करेगी बीजेपी : अमित शाह