सुकमा अटैक पर CRPF पुलिस की बड़ी कार्यवाही,10 संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार

0
FILE PHOTO

हाल ही में  छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में CRPF के 25 जवान शहीद हो गए थे, और  7 जवान घायल भी  हो गए थे, लेकिन  आप को बता दें कि अाज ही छत्तीसगढ़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने राज्य पुलिस के मिलकर हमले का बदला लेते हुए नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने सुकमा, चिकनपाल और फूलबारी गांव से 10 संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में 4 स्थानीय कमांडर हैं, जबकि एक नक्सली नाबालिग है।

इसे भी पढ़िए :  सुकमा शहीदों के घरवालों की मदद करने पर अक्षय और सायना नेहवाल पर भड़के नक्सली, दी धमकी

 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी नक्सली उसी 74वीं बटालियन के सदस्य हैं, जिसने 24 अप्रैल को सुरक्षा बलों पर हमले को अंजाम दिया था। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों की माने तो  इस संयुक्त दल ने 18 वर्षीय हंगा मदकामी, 17 साल की हिडमा कुरमी, 42 वर्षीय पुर्जा और आयाती को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों को राज्य पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इसके अलावा छह और संदिग्ध नक्सलियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हालांकि उनका खुलासा अभी नहीं मिल पाया है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: CRPF जवान की राजनाथ से गुजारिश- 'अगर थोड़ी भी शर्म है तो ना दें शहीदों का श्रद्धांजली'

 

बहरहाल केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहिर भी सुकमा के पोलम्पल्ली पहुंच चुके है यहां वे CRPF के जवानों से मुलाक़ात कर हालात का जायजा लेंगे ।  सूत्रो  के मुताबिक सुकमा हमले के बाद जवानों का मनोबल गिरा है, ऐसे में अहीर यहां जवानों के हालात और मनोबल पर जायजा लेकर अपनी रिपोर्ट सरकार को देंगे।इसके बाद नक्सल रोधी ऑपेरशन की रणनीति में बदलाव के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ी बैठक बुलाई है। इसमें 10 राज्यों के मुख्यमंत्री, डीजीपी, मुख्य सचिव और 36 संवेदनशील ज़िलों के डीएम शामिल होंगे।

इसे भी पढ़िए :  पीडीपी-बीजेपी गठबंधन में दरार? कैबिनेट बैठक से नाराज होकर निकली महबूबा