सुकमा अटैक: घायल जवान के घर बैंड-बाजे के साथ पहुंचीं BJP विधायक, मां ने दिखाया बाहर का रास्ता

0
file

सुकमा नक्सली हमले में घायल हुए CRPF के जवान शेर मोहम्मद के घर आतिशबाजी और बैन्ड बाजे  के साथ बीजेपी विधायक पहुंचीं, सिकंदराबाद से विधायक विमला सोलंकी शेर मोहम्मद के गांव चांदपुरा रात करीब 9 बजे पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ मौजूद लोगों ने पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए। आतिशबाजी और देर रात घर पहुंचने की बात से शेर मोहम्मद की मां फरीदन खफा हो उठीं। इसके बाद उन्होंने विधायक और उनके समर्थकों को फौरन वापस चले जाने को कह दिया।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में नबालिग लड़की को तीन सप्ताह तक गड्ढे में रखा, किया कई बार बालात्कार

बैंड-बाजे और आतिशबाजी से नाराज शेर मोहम्मद की मां फरीना बीबी और उनके पड़ोसियों ने विधायक को खरी-खोटी सुनाकर वापस भेज दिया। लोगों का कहना था कि जवानों की मौत और गांव के घायल बेटे को पूरा देश नहीं भूल पाया है। इस गम के माहौल में बीजेपी विधायक अपना राजनीतिक करियर चमकाने की कोशिश कर रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  अंबेडकर के प्रति असम्मान जताने के लिये BJP-RSS ने 6 दिसंबर को किया बाबरी विध्वंस : मायावती

बुलंदशहर के गांव आसिफाबाद चांदपुरा निवासी शेर मोहम्मद पिछले चार सालों से छत्तीसगढ़ में तैनात हैं और कई बार नक्सलियों से लोहा ले चुके हैं,25 अप्रैल को सुकमा जिले में नक्सलियों ने उनकी टीम पर अचानक हमला कर दिया था। इस हमले में 25 जवान शहीद और 8 घायल हो गए। घायलों में चार जवानों की हालत गंभीर है। इनमें शेर मोहम्मद भी शामिल हैं। वे रायपुर के हॉस्पिटल में जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  योगी सरकार के काम से नाराज उन्हीं के कैबिनेट मंत्री बैठेंगे धरने पर, लगाए कई गंभीर आरोप