बीफ वीडियो पर काजोल ने दी सफाई, कहा-‘मैंने गाय का नहीं भैंस का बीफ खाया’

0
बीफ

एक्‍ट्रेस काजोल ने आखिरकार अपने वायरल हुए बीफ खाने की वीडियो पर अपनी सफाई पेश की है। काजोल ने ट्वीट कर यह साफ किया गया है कि उनके वीडियो में जिस ‘बीफ’ की बात कही गयी वह ‘मिसकम्‍यूनिकेशन’ था। काजोल ने लिखा कि यह भैंस का मांस था, गाय का नहीं।

वायरल हो रहे इस वीडियो में काजोल अपने दोस्त रेयान को बुलाती हैं, जिसने ये डिश बनाई थी। काजोल रेयान को कहती हैं कि बताओ वो क्या था, क्योंकि सब ये जानना चाहते हैं, तो उनके दोस्त कहते है कि वो बीफ है। हालांकि जैसे ही काजोल को लगा कि उनसे गलती हो गई है और अब ये वीडियो वायरल हो गया है, तो उन्होंने वो वीडियो ही डिलीट कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  दीपिका ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पावरफुल वीडियो, महिलाओं को दिया यह खास संदेश

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस वीडियो को काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। फिर उन्होंने डिलीट कर दी थी। हालांकि, कुछ लोगों ने वीडियो को हटाने से पहले इसे अपलोड कर लिया और अब वे इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।  सोमवार को काजोल ने ट्वीट किया, और कहा ‘एक दोस्‍त के घर लंच का मेरा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ये दिखाया जा रहा है कि मैं अपने दोस्त के घर बीफ खा रही हूं। इसमें कुछ गलतफहमी हुई है। वो बफैलो का मीट था। जो कानूनी तौर पर उपलब्ध है।’

इसे भी पढ़िए :  अजय देवगन के प्रोडक्शन में बन रही फ़िल्म 'शिवाय' का नया पोस्टर रिलीज़