अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली-2 ने दंगल को पछाड़ा

0
अमेरिकी

एस.एस राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 1.26 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ आमिर खान की दंगल को पछाड़ दिया है। ग्रेट इंडिया फिल्म्स के मुताबिक, बाहुबली-2 के अमेरिकी वितरक ने बुधवार तक 1.26 करोड़ डॉलर की कमाई की है। अमेरिकी बॉक्स आफिस पर ‘दंगल’ की कुल कमाई 1.23 करोड़ डॉलर तक पहुंची थी।इसके साथ ही ‘बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन’ अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।

इसे भी पढ़िए :  अपने बेटे तैमूर को लेकर शाहरूख के बारे में ये क्या बोल गए सैफ़

आपको बता दें कि एस.एस. राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म दो चचेरे भाइयों की कहानी पर आधारित है, जो सम्राज्य के नेतृत्व के लिए लड़ते हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म ने दुनिया भर में अब तक 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। इसके साथ ही यह फिल्म कमाई के मामले में आमिर खान की ‘पीके’ को भी पछाड़ने की राह पर है। इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज प्रमुख भूमिका में हैं।

इसे भी पढ़िए :  यूलिया ने सलमान के बारे में कुछ ऐसा कहा है जिससे भाईजान और उनके फैंस होंगे नाराज!