नक्सलवाद को लेकर राजनाथ सिंह ने बुलाई बड़ी बैठक, 10 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

0
राजनाथ

नक्सलवाद की समस्या पर केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ आज अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में नक्सल प्रभावित राज्यों के दस मुख्यमंत्री शामिल होंगे, हालांकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस बैठक में शामिल नहीं होंगी। आपको बता दें कि यह बैठक ऐसे समय होने जा रही है जब  छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 25 जवानों की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़िए :  PTI का ट्विटर अकाउंट हैक, 20 मिनट तक फर्जी खबरें देता रहा हैकर

आपको बता दें कि आज बैठक में नक्सल समस्या पर गृह मंत्री चर्चा करेंगे। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि बैठक में खुफिया तंत्र में सुधार, मौजूदा अभियानों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण, समस्याग्रस्त इलाकों की पहचान और बेहतर परिणामों के लिये समाधानों की मांग पर जोर दिये जाने की संभावना है।

इसे भी पढ़िए :  अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले के बाद राजनाथ सिंह ने आज बुलाई बैठक

10 राज्यों के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद
गृहमंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस अहम बैठक के लिये छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया है।
बैठक में अर्धसैनिक बलों एवं खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट और नक्सलवाद से बुरी तरह प्रभावित 35 जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल रहेंगे।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में अब पेलेट गन की जगह मिर्ची के गोले का होगा इस्तेमाल
 नक्सलियों के हमले में पिछले दो महीने से भी कम समय में सबसे ज्यादा प्रभावित छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के करीब 37 जवानों की मौत हुई है।