कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी की सेहत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सोमवार शाम फूड प्वाइजनिंग की वजह से सोनिया की सेहत बिगड़ गई थी, जिसके बाद सेहत में सुधार न होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सर गंगा राम हॉस्पिटल के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन डॉ डीएस राना ने बताया कि,” श्रीमती गांधी रविवार को हॉस्पिटल में भर्ती की गई हैं। उन्हें फूड प्वाइजनिंग की शिकायत थी उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।”
सोनिया की सेहत पिछले करीब एक साल से अक्सर खराब रहती है। पिछले कुछ महीनों में ये तीसरी बार है जब उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा हो। बीते नवंबर में भी उन्हें वायरल बुखार होने पर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सेहत की वजह से ही सोनिया राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय नहीं हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले फरवरी में भी उन्हें इसी हॉस्पिटल में सांस लेने में तकलीफ के चलते भर्ती कराया गया था। उन्हें एक दिन निगरानी में रखा गया था उसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी। तब डॉ डीएस राना ने उनके तबियत पर कहा था उन्हें अस्थमा की शिकायत है और अभी मौसम में बदलाव आ रहा है। जिसने उनके फेफड़ों को प्रभावित किया है। कुछ जरूरी टेस्ट और उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर है। इससे पहले पिछले साल भी बुखार के चलते सोनिया गांधी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था तब उन्हें दो दिनों के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था।
अस्पताल से भी काम कर रही है सोनिया
जानकारी के मुताबिक अस्पताल से ही सोनिया गांधी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की। ममता बनर्जी और सोनिया गांधी के बीच 16 मई को दिल्ली में मुलाकात होने की संभावना है। संभवत: आने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होगी।
24 जुलाई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए तमाम विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं और सभी ने एकमत होकर कांग्रेस अध्यक्ष को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने की जिम्मेदारी सौंपी हैं।