अगर घर खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है, मिल रहा है 12 साल का सबसे सस्ता होमलोन

0
होम लोन
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

12 साल में ये पहली बार शानदार मौका है जब बैंक सस्ता होम लोन बांट रहे हैं. साथ ही आप प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा भी उठा सकते हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना में लोन पर सब्सिडी दी जा रही है. 18 लाख रुपये तक कमाई वालों को सस्ता लोन दिया जा रहा है. साथ ही नोटबंदी के बाद से प्रॉपर्टी के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है. यही नहीं बिल्डर अफोर्डेबल प्रोजेक्ट की ओर मुड़े हैं. इसके अलावा रेरा आने से रियल एस्टेट में धोखाधड़ी की आशंका कम होगी.

होम लोन की ब्याज दरों पर गौर करें तो एसबीआई 8.35 फीसदी की दर से होम लोन दे रहा है, जबकि एचडीएफसी का होम लोन 8.5 फीसदी की दर से मिल रहा है. पीएनबी भी 8.5 फीसदी की दर से होम लोन दे रहा है. आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के होम लोन की ब्याज दर 8.65 फीसदी है.

इसे भी पढ़िए :  शिया वक्फ बोर्ड ने कहा विवादित ज़मीन पर बने राम मंदिर, मुस्लिम बहुल इलाके में बने मस्जिद

इस तरह, मान लीजिए आपने 20 साल के लिए 8.35 फीसदी की ब्याज दर से 30 लाख रुपये का होम लोन लिया है, तो आपकी मासिक किस्त 25750 रुपये होगी. वहीं आपने 20 साल के लिए 8.50 फीसदी की ब्याज दर से 30 लाख रुपये का होम लोन लिया है, तो आपकी मासिक किस्त 26034 रुपये होगी. आपने 20 साल के लिए 8.65 फीसदी की ब्याज दर से 30 लाख रुपये का होम लोन लिया है, तो आपकी मासिक किस्त 26320 रुपये होगी. आपने 20 साल के लिए 8.75 फीसदी की ब्याज दर से 30 लाख रुपये का होम लोन लिया है, तो आपकी मासिक किस्त 26511 रुपये होगी.

अगले पेज पर पढ़िए- लाखों में होगी बचत
पहले जो होम लोन 8.75 फीसदी की ब्याज दर से मिल रहा था, वहीं अब 8.35 फीसदी की ब्याज दर से मिल रहा है. ऐसे में अगर आप 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का होम लोन 8.75 फीसदी की ब्याज दर से लेते तो आपको 26511 रुपये की मासिक किस्त देनी पड़ती, लेकिन यही होम लोन 8.35 फीसदी की ब्याज दर से मिलने पर आपकी मासिक किस्त 25750 रुपये हो जाएगी. मसलन 761 रुपये की मासिक बचत, लेकिन 20 सालों में आपकी बचत होगी 1.83 लाख रुपये.

इसे भी पढ़िए :  एक ही अध्यादेश को 5वीं बार लाने पर नाराज हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

यही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी होम लोन की ब्याज पर छूट दी जा रही है. मिडिल इनकम ग्रुप-1 के तहत सालाना 6-12 लाख रुपये की आय वालों के लिए 9 लाख रुपये की रकम पर ब्याज दर में 4 फीसदी की छूट दी जा रही है. 4 फीसदी की छूट से आपकी 2.35 लाख रुपये की बचत होगी. वहीं मिडिल इनकम ग्रुप-2 के तहत सालाना 12-18 लाख रुपये की आय वालों के लिए 12 लाख रुपये की रकम पर ब्याज दर में 3 फीसदी की छूट दी जा रही है. 3 फीसदी की छूट से आपकी 2.30 लाख रुपये की बचत होगी.

इसे भी पढ़िए :  जानिए तीन तलाक के मुकदमें कितने पक्ष हैं, कितने वकील हैं और किसका क्या रोल है

साथ ही होम लोन पर टैक्स छूट का भी फायदा मिलता है. होम लोन के प्रिंसिपल रीपेमेंट पर सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है. घर के स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन के खर्च पर भी सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट मिलती है. 1.5 लाख रुपये तक की सीमा में ही रीपेमेंट और स्टांप ड्यूटी की छूट मिलेगी. हालांकि ये छूट घर के पजेशन के बाद ही मिलती है. होम लोन के ब्याज पर सेक्शन 24 के तहत छूट मिलती है. होम लोन के ब्याज पर 2 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलती है.