शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देते हुए कहा कि अयोध्या में विवादित जगह पर राम मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए। वक्फ बोर्ड ने कहा, ‘पास के मुस्लिम बहुल इलाके में मस्जिद का भी निर्माण किया जाना चाहिए और यह विवादित जगह से थोड़ी दूर पर होनी चाहिए। बोर्ड ने अपने हलफनामे में कहा है कि अगर विवादित जगह पर मंदिर और मस्जिद का निर्माण किया जाता है तो इससे लगातार संघर्ष की संभावना बनी रहेगी, जिससे बचा जाना चाहिए।