हिज्बुल आतंकी मूसा ने ऑडियो टेप जारी कर दी हुर्रियत नेताओं की सिर काटने की धमकी, कहा कश्मीर में शरियत लागू होकर रहेगा

0
मूसा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

श्रीनगर : हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी जाकिर मूसा ने राज्य के हुर्रियत नेताओं का सिर काटने की चेतावनी दी है। मूसा ने एक ऑडियो जारी कर यह चेतावनी दी है। ऑडियो में मूसा कह रहा है कि अगर हुर्रियत नेता आतंकी संगठनों के इस्लाम के लिए ‘संघर्ष’ में हस्तक्षेप करेंगे तो उनके सिर काटकर लाल चौक पर टांग दिया जाएगा। हालांकि इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- भारत के पास है 'कमजोर प्रधानमंत्री'

सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में मूसा धमकी देते सुना जा सकता है। मूसा कहा रहा है, ‘मैं सभी ढोंगी हुर्रियत नेताओं को चेतावनी देता हूं कि वे हमारे इस्लाम के ‘संघर्ष’ में बिल्कुल हस्तक्षेप नहीं करें। अगर वह ऐसा करेंगे तो हम उनका सिर काटकर उसे लाल चौक पर लटका देंगे।’

इसे भी पढ़िए :  बाबरी मस्जिद विध्वंस मामला: सुप्रीम कोर्ट आज आडवाणी, जोशी और उमा पर सुना सकता है बड़ा फैसला

ऑडियो में आतंकी मूसा ने कहा कि उसका संगठन कश्मीर में शरीयत कानून लागू करने के लिए संघर्ष कर रहा है न कि कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए। पांच मिनट के विडियो क्लिप में उसे कहते सुना गया है, ‘उन नेताओं को समझ लेना चाहिए कि यह इस्लाम के लिए जंग है, शरीयत के लिए जंग है।’ कश्मीर के लोगों से हुर्रियत के ‘पाखंड’ के खिलाफ खड़े होने की अपील करते हुए जाकिर कहता है, ‘हम सभी को अपने धर्म से प्यार करना चाहिए और हमें समझना चाहिए कि हम इस्लाम के लिए लड़ रहे हैं। वे (हुर्रियत समूह) अपनी राजनीति के लिए मस्जिदों का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं?’
अगले पेज पर जानिए- कौन है मूसा

इसे भी पढ़िए :  तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर छापे पर भड़कीं दीदी, कहा- 'यह सिर्फ संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने के लिए है?'
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse