सुकमा हमले में शहीदों के परिवारों की मदद को आगे आए विवेक ओबेरॉय, महाराष्ट्र में फ्लैट्स देने का किया एलान

0
विवेक ओबेरॉय
फाइल फोटो

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए एक अहम कदम उठाने के फैसला किया है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुए नक्सली हमले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था। विवेक ने फैसला किया है कि वो इस हमले में शहीद जवानों के परिवारों के लिए महाराष्ट्र के ठाणे में 25 फ्लैट्स देंगे। इस बारे में जल्द ही पूरी लिस्ट जारी कर दी जायेगी।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी जल्द करेंगे मंत्रिमंडल में फेरबदल, मनोज सिन्हा का हो सकता है प्रमोशन, सुषमा स्वराज की जगह लेंगी वसुंधरा राजे?

 

बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार और क्र‍िकेटर गौतम गंभीर भी शहीदों के परिवारों की मदद का ऐलान कर चुके हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन को निशाना बनाया था, जिसमें ये जवान शहीद हो गए थे। जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के घने जंगलों में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था।
शहीद जवानों के परिवारों को ये फ्लैट्स विवेक ओबेरॉय की रियल इस्टेट कंपनी कर्म की ओर से दिए जाएंगे। कंपनी ने इसके लिए सीआरपीएफ को पत्र भी लिखा है। ये फ्लैट्स अलग-अलग ऑपरेशन में शहीद जवानों के परिवार वालों को मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहीदों के परिवार को अभी तक 4 फ्लैट्स दिए जा चुके हैं और बाकी फ्लैट्स भी जल्द ही दिए जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली और यूपी के बाद आज पटना में नोटबंदी के खिलाफ ममता करेंगी धरना प्रदर्शन

 

गौरतलब है कि हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार ने भी 11 मार्च को सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों के परिवारों को एक करोड़ आठ लाख रुपये मदद के रूप में दिए थे। इनके अलावा क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शहीद जवान के परिवार की सहायता का ऐलान किया था। गौतम गंभीर सुकमा नक्सली हमले में शहीद 25 जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  PAK के बाद अब चीन को जवाब देने की तैयारी में भारत, स्ट्राइक कॉर्प्स की होगी तैनाती