महाराष्ट्र विधानपरिषद के सदस्य प्रशांत परिचारक द्वारा सैनिकों पर की गयी विवादित टिप्पणी की सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आलोचना की है। अन्ना हजारे ने कहा, “परिचारक ने सैनिकों और उनकी पत्नियों पर जो टिप्पणी की है, मैं उसकी आलोचना करता हूं।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हजारे ने एक बयान में कहा, “नशे में धुत्त व्यक्ति को एहसास नहीं होता है कि उसने शराब के नशे में क्या कहा है। इसी तरह सत्ता और धन के मद में चूर कुछ राजनीतिक लोगों को पता नहीं कि वे क्या कह रहे हैं, परिचारक उन्हीं में से एक हैं।” साथ ही उन्होंने कहा कि, परिचारक को पता नहीं होगा कि सैनिकों को दो महीने की छुट्टी मिलती है, जो वह अपने परिवार के साथ गुजारते हैं।
भ्रष्टाचार के विरोध में लड़ाई लड़ने वाले हजारे ने परिचारक को चुनौती दी कि “वह जमा देने वाली हिमालय की ठंड में रह कर दिखाएं, जहां हमारे सैनिक रहते हैं।” उन्होंने कहा, “मैंने समाज और राष्ट्र हित में विवाह नहीं किया, इसके बावजूद मैं हमारे जवानों का अपमान बर्दाश्त नहीं करूंगा।”
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश