उद्धव ठाकरे का पीएम पर वार, कहा- जहां सेना की भर्ती के पेपर महफूज़ नहीं वहां देश कैसे सुरक्षित होगा

0
उद्धव ठाकरे
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव के नतीजे आने के बाद, इस शिवसेना किसके साथ गठबंधन करेगी इस बात को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इस सबके बीच शिवसेना ने एक बार फिर पीएम मोदी पर हमला साधा है। सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि जहां पर सेना की भर्ती के पेपर की सुरक्षा नहीं की जा सकती वहां पर देश की सुरक्षा कैसे होगी। चुनाव प्रचार में मोदी की रैलियों के बारे में ठाकरे ने कहा, मोदी जी तो चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं इसलिए उन्हें किसी और विषय पर ध्यान देने का समय ही नहीं मिल रहा है। वे तो केवल हर कीमत पर चुनाव जीतना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  हैवानियत की हद! बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाकर 13 साल की लड़की के साथ किया गैंगरेप

 

इसके बाद उन्होंने कहा कि मोदी जी तो चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं इसलिए उन्हें किसी और विषय पर ध्यान देने का समय ही नहीं मिल रहा है। वे तो केवल हर कीमत पर चुनाव जीतना चाहते हैं। हाल ही में महाराष्ट्र में हुए बीएमसी के चुनावों में न तो बीजेपी को बहुमत मिली और न ही शिवसेना को बहुमत मिली। ऐसे में उद्धव ठाकरे के इस बयान ने राजनीतिक माहौल को और गरम कर दिया है।

इसे भी पढ़िए :  बिहार में बारिश का कहर अबतक 72 लोगों की हुई मौत

 
आपको बता दें कि रविवार को वेस्टर्न जोन में भारतीय सेना की भर्ती की परीक्षा होनी थी लेकिन उससे पहले शुक्रवार को ठाणे क्राइम ब्रांच को सेना की भर्ती की परीक्षा के पेपर लीक होने की सूचना मिली। क्रांइम ब्रांच ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 80 लोगों की ठीम का गठन किया। इस टीम ने गोवा और महाराष्ट्र के पुणे और नागपुर में छापेमारी कर इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया। क्राइम ब्रांच इन लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में क्राइम ब्रांच ने कई परीक्षार्थियों को भी गिरफ्तार किया था लेकिन पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी ने कैसे बदल डाली जिंदगी ? कहीं शादी का रंग फीका पड़ा तो कहीं अर्थी कर रही है अंतिम संस्कार का इंतजार, देखिए कोबरापोस्ट की स्पेशल कवरेज IN-DEPTH LIVE

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse