पूरी दुनिया में खौफ़ का माहौल, सोमवार को फिर हो सकता है साइबर अटैक

0
सोमवार
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

रविवार को टेक्निकल स्टाफ इन्फेक्टेड कंप्यूटरों को रीस्टोर करने और बाकियों को सुरक्षा के लिहाज से और चुस्त-दुरुस्त बनाने में युद्धस्तर पर जुट गए। दरअसल, कंपनियों और संस्थानों में डर हावी है कि सोमवार को कंप्यूटरों को खोलने पर फिर से रैनसमवेअर का हमला न हो जाए जिसने कार फैक्ट्रियों, अस्पतालों, दुकानों और स्कूलों की गतिविधियों पर अचानक ब्रेक लगा कर दुनियाभर में तहलका मचा दिया।

बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रिटेन के सिक्यॉरिटी रिसर्चर ‘मैलवेयर टेक’ ने भविष्यवाणी की कि सोमवार को दूसरा हमला होने की आशंका है। मैलवेयर टेक ने रैनसमवेयर हमले को सीमित करने में मदद की। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक डोमेन का रजिस्ट्रेशन कराए जाने के बाद मैलवेयर टेक का ‘आकस्मिक हीरो’ के तौर पर स्वागत किया गया। मैलवेयर टेक अपनी पहचान नहीं जाहिर करना चाहता।

इसे भी पढ़िए :  हैकर्स के आगे घुटने टेकने को मजबूर हैं बैंक, नहीं है जरूरी सुरक्षा सिस्टम

उस 22 वर्षीय व्यक्ति ने रविवार को बीबीसी से कहा, ‘हमने इसे रोक दिया है, लेकिन कोई दूसरा आ रहा है और इसे हम नहीं रोक पाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘उनके पास इस काम को करने के अच्छे मौके हैं। इस वीकेंड नहीं, लेकिन इसे सोमवार सुबह तक करने की संभावना है।’ उन्होंने ट्वीट किया, ‘वानाक्राइ का पहला वर्सन रोक दिया गया, लेकिन दूसरे वर्सन को शायद ही हटाया जा सके। इस हमले से आप तभी सुरक्षित हैं, यदि आप जल्द-से-जल्द मरम्मत कर सकें।’

इसे भी पढ़िए :  100 साल बाद धरती पर रहना होगा नामुमकिन, जीना है तो पृथ्वी जैसा दूसरा ग्रह खोज लो - स्टीफन हॉकिंग

खासकर एशियाई देशों में सोमवार को कंप्यूटर खोले जाएंगे और इस लिहाज से वहां कल का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है जहां शायद अभी सबसे बुरा देखने को नहीं मिला है। सिंगापुर के एक सिक्यॉरिटी रिसर्चर क्रिस्चियन करम ने कहा, ‘इसके बारे में कल (सोमवार) सुबह बहुत कुछ सुनने को मिलेंगे जब यूजर्स दफ्तर आएंगे और शायद फिशिंग ईमेल्स के शिकार बन जाएंगे। हो सकता है उन्हें कुछ और ही परिस्थिति का सामना करना पड़े।’

इसे भी पढ़िए :  दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, एक सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी पूरी फिल्म