स्मार्टफोन यूज करने वालों का अब WhatsApp के बिना तो काम ही नहीं चलता। क्योंकि पहले मैसेज करने के लिए अलग अलग तरह के कंपनियों के मैसेज पैक लेने पड़ते थे लेकिन जबसे WhatsApp आया है तबसे सभी स्मार्टफोन यूजर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ ही इसमें लगातार नए नए फीचर्स जुड़ते जा रहे हैं। WhatsApp ने हाल ही में नया फीचर जोड़ा था जिसका नाम है GIF फाइल। WhatsApp से जुड़ी कई ऐसी ट्रिक और ऐप्स हैं जो कई मौके पर बहुत काम आते हैं।
इन ऐप्स का इस्तेमाल यूजर टाइम पास करने और दूसरों को सरप्राइज देने के लिए कर सकता है। ऐसे ही एक ऐप का नाम है EmptyWhats. ये एक ऐसा ऐप है जिसकी मदद से कोई यूजर WhatsApp पर ब्लैंक मैसेज भेज सकता है। ब्लैंक मैसेज भेजने का फीचर अभी वॉट्सऐप पर मौजूद नहीं है। ऐसे में आप ब्लैंक मैसेज भेजकर सामने वाले यूजर को चौंका सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Emptywhats ऐप इंस्टॉल करना होगा। जैसे ही यह ऐप डाउनलोड हो जाएगा तो उसे इंस्टॉल करेंगे तो सबसे पहले डिवेलपर का नाम आएगा।
अगले पेज पर देखिए वीडियो