मेक्सिको के पूर्व राष्ट्रपति ने ट्रंप को लगाई लताड़, कहा डींगे हांकना बंद करो

0
पूर्व राष्ट्रपति

मेक्सिको के पूर्व राष्ट्रपति विसेंट फॉक्स ने ट्वीट करके डोनाल्ड ट्रंप को खरी-खरी सुनाई है। फॉक्स ने ट्वीट कर लिखा कि, ” डोनाल्ड, तुम राष्ट्रपति हो, उसी तरह बर्ताव करो, डींगे मारना बच्चों का खेल है। ट्विटर छोड़ो, और अपना काम करो।” डोनाल्ड ट्रंप के मेक्सिको से तल्खी किसी से छिपी नहीं है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार खड़ी करने की बात करते आए हैं।


इससे पहले खबर आई थी कि डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के अपने समकक्ष को फोन कर धमकाते हुए कहा है कि अगर मेक्सिको की सेना अपने देश के ‘गंदे लोगों’ को काबू में करने के लिए कुछ और नहीं करेगी तो अमेरिका इस काम के लिए अपनी सेना भेजने के लिये तैयार है। ट्रंप ने अक्तूबर में हुई राष्ट्रपति पद की बहस में मेक्सिको के ‘मादक पदार्थ तस्करों और बुरे लोगों’ के लिये ‘बैड होम्बर्स’ (गंदे लोग) मुहावरे का इस्तेमाल किया था और अमेरिका को इनसे छुटकारा दिलाने का संकल्प जताया था। इसके बाद मेक्सिको के पूर्व राष्ट्रपति का ऐसा ट्विट देखकर लगता है कि अभी संबंधों में और खटास आ सकती है।

इसे भी पढ़िए :  पाक में होने वाले सभी सम्मेलनों का बहिष्कार नहीं करेगा भारत