‘बिस्तर गर्म’ करती है ये महिला, 5454 रुपये हैं चार्ज़

0
बिस्तर
फोटो साभार
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

सर्दी में कोई भी ठंडे बिस्तर पर सोना नहीं चाहता है। सब चाहते हैं कि उनके बिस्तर पर आने से पहले ही कोई उनके बिस्तर को गर्म कर दे। पको सुनने में शायद कुछ अजीब सा लगे लेकिन ये सच है कि रसिया की एक महिला ऐसा ही बिजनेस करती है। वह आपके बिस्तर पर जाने से पहले आपके घर या होटल में आकर एक घंटे तक आपके बिस्तर को गर्म करती है। इतना ही नहीं वह साथ में पैनिक बटन भी रखती हैं। ताकि किसी आपात स्थिति में सिक्योरिटी को बुलाया जा सके। विक्टोरिया लवाचयोवा 21 साल की हैं और एक ह्यूमन बैड वॉर्मर का काम करती हैं।

इसे भी पढ़िए :  रिश्तों में तल्खी, राजनाथ और उनके पाकिस्‍तानी समकक्ष निसार अली ने बमुश्किल हाथ मिलाया

वह किसी भी अनजान के घर या होटल में जाकर उनका बिस्तर गर्म करने के लिए एक घंटे के 5454 रुपए लेती हैं वहीं अगर आप पूरे महीने विक्टोरिया की सर्विस लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 113300 रुपए देने होंगे। डेली मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक विक्टोरिया यह सुनिश्चित करती हैं कि जब आप बिस्तर में जाएंगे तो बिस्तर आपको गर्म मिलेगा। विक्टोरिया सिर्फ एक बैड वॉर्मर का ही काम करती हैं। इस दौरान वह किसी भी क्लाइंट के साथ कोई भी शारीरिक संबंध नहीं बनाती हैं। हां जब वह बिस्तर गर्म करने के लिए बिस्तर में होती हैं तो क्लाइंट चाहे तो उनसे बात कर सकता है। लेकिन उनके साथ बिस्तर पर नहीं आ सकता है।

इसे भी पढ़िए :  रिओ ओलम्पिक में टिकट घोटाला, एक गिरफ़्तार

अगले पेज पर पढ़िए- महिलाओं के लिए भी काम करती है विक्टोरिया

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse