आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कपिल मिश्रा का अनशन तो खत्म हो गया पर ट्विटर वॉर अभी भी जारी है. इस बार उनसे सीधे मुकाबला कर रही हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता. आज सुबह उन्होंने ट्वीट कर कपिल मिश्रा पर हमला बोला. उन्होंने कहा, कपिल ने जो बोया वही काटेगा. उसने विश्वासघात और झूठे आरोपों का बीज बोया.
Law of Nature never errs. Seeds of विश्वासघात, झूठे आरोप sown, so shall he @KapilMishraAAP reap.Inevitable.
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) May 15, 2017
इस ट्वीट पर कपिल मिश्रा ने पलटवार किया. उन्होंने सबसे पहले केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘पहले वो चुप्पी साधेंगे, फिर ध्यान भटकाने के लिए तमाशे करेंगे, फिर झूठी फ़ोटो वीडियो वायरल करेंगे, सच से बच कर दुबकेंगे, फिर वो जेल जाएंगे.’
कपिल ने यह भी लिखा कि हॉस्पिटल से जब भी डिस्चार्ज किया जाऊंगा, लिखित शिकायत बनाकर हवाला, काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग मामलो में CBI और CBDT में केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर करवाऊंगा.
सुनीता केजरीवाल जी साधना में रत पत्नी हैं। उन्हें अंदाजा भी नहीं उन्ही के घर मे कैसे कैसे कुचक्र रचे जाते है। वो अपना धर्म निभा रहीं हैं 1/2
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 15, 2017
कपिल ने केजरीवाल की पत्नी सुनीता के ट्वीट का जवाब भी दिया. उन्होंने लिखा, ‘सुनीता केजरीवाल जी साधना में रत पत्नी हैं. उन्हें अंदाजा भी नहीं उन्हीं के घर में कैसे कैसे कुचक्र रचे जाते हैं. वो अपना धर्म निभा रही हैं. सुनीता केजरीवाल जी सच से अनजान हैं. वो अपने पति के पतन से परेशान हैं. उनकी हर गाली सिर माथे. उनके खिलाफ कभी कुछ नहीं कहूंगा.’