नोकिया 3310 भारत में हुआ लॉन्च , जानिए क्या है कीमत और फ़ीचर्स

0
नोकिया 3310
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नया नोकिया 3310 भारत में लॉन्च हो गया है। नोकिया ब्रैंड का लाइसेंस रखने वाली कंपनी HMD Global ने इसे भारत में लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि नोकिया 3310 (2017) की कीमत कंपनी ने 3310 रुपये रखी है।

नए नोकिया 3310 का डिजाइन नया है। इसके किनारे राउंडेड हैं और ऑरिजनल 3310 की ही तरह यह काफी मजबूत नजर आता है। नई कर्व्ड स्क्रीन को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि यह सनलाइट में भी ठीक नजर आए। फोन में कुछ पुश बटन्स ऐड किए हैं और पुराने फोन के यूजर इंटरफेस से मिलती-जुलती कुछ फंक्शनैलिटीज़ भी दी गई हैं।

इसे भी पढ़िए :  गूगल प्ले स्टोर की 400 एप्स पर वायरस अटैक, न करें एप डाउनलोड

नए 3310 का स्टैंडबाइ टाइम 1 महीने का है। इसमें पिन चार्जर के बजाय माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसमें 2G इंटरनेट ऐक्सेस है और साथ में ब्लूटूथ 3.0 भी है। 3310 में 2.4 इंच का QVGA कलर डिस्प्ले लगा है जिसका रेजलूशन 240 x 320 पिक्सल्स है। पुराने नोकिया 3310 में 48×84 पिक्सल रेजलूशन था।यह फीचर फोन Nokia Series 30+ OS पर रन करता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 16 एमबी है और 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकता है। बैक साइड पर 2 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है जिसके साथ LED फ्लैश है। फोन में एफएम रेडियो भी है। नोकिया 3310 में 1200 mAh बैटरी लगी है जो 22 घंटों का टॉकटाइम और 1 महीने का स्टैंडबाइ टाइम दे सकती है।

इसे भी पढ़िए :  ब्रेस्ट कैंसर से डरने की अब जरूरत नहीं, भारतीय लड़के ने खोजा इलाज !

अगले पेज पर पढ़िए- 3310 में है क्लासिक स्नेक गेम

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse