जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. दिल्लीा हाईकोर्ट ने छह महीने बीत जाने के बावजूद नजीब का पता लगाने में नाकाम रही दिल्ली पुलिस से केस लेकर सीबीआई को सौंप दिया है.दिल्लीप हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई कर रही जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस दीपा शर्मा की बेंच ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया है.
गौरतलब है कि नजीब को लेकर न्यांयालय इससे पहले मामले की जांच कर ही एसआइटी को लेटलतीफी पर फटकार लगा चुका है. वहीं नजीब की मां फातिमा ने भी कोर्ट से एसआइटी को रद्द करने की मांग की थी. फातिमा ने कोर्ट की निगरानी में टीम गठित कर इस मामले की जांच सौंपने के लिए गुहार लगाई थी.
आपको बता दें कि नजीब अहमद जवाहर लाल नेहरू विश्वाविद्यालय का छात्र था जो रहस्या त्मदक रूप से विवि से गायब हो गया. नजीब 15 अक्तूबर 2016 के बाद से ही कैंपस से लापता है. नजीब बायोटैक्नोिलॉजी में एमएससी कर रहा था. बताया गया कि 14 अक्तूदबर को उसके और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ छात्रों के बीच में झगड़ा हुआ था. नजीब के माता-पिता की शिकायत के आधार पर बसंत कुंज थाने में मामला दर्ज किया गया था. नजीब अहमद की माँ फातिमा नफीस तभी से बेटे को खोजने की गुहार लगा रही हैं. नजीब को तलाश रही पुलिस नजीब के बारे में जानकारी देने वाले के लिए एक लाख रुपये का ईनाम भी घोषित कर चुकी है.