नई दिल्ली: बैंकों से लिए गए 9,000 करोड़ रुपये के ऋण चुकाए बिना देश छोड़कर चले जाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या को मंगलवार सुबह लंदन में स्कॉटलैंड यार्ड द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन तीन घंटे के अंदर उन्हे जमानत भी मिल गई. गिरफ़्तारी के बाद विजय माल्या ने ट्वीट करके भारतीय मीडिया पर अपना भड़ास भी निकाला.
Usual Indian media hype. Extradition hearing in Court started today as expected.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) April 18, 2017
आपको बता दें कि पिछले साल विजय माल्या उस समय देश छोड़कर जाने में कामयाब हो गए थे, जब विभिन्न बैंक उनसे ऋण की वसूली की कोशिशों में जुटे हुए थे. बाद में भारत सरकार ने विजय माल्या का पासपोर्ट भी रद्द कर दिया था, और इसी आधार पर यूके की सरकार से उन्हें भारत डिपोर्ट कर देने का आग्रह किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने माल्या की गिरफ्तारी पर कहा कि मामले में किसी को कोई रियायत नहीं दी जाएगी. माल्या के खिलाफ भी विधिवत कार्रवाई की जाएगी.
आइये आपको बताते हैं कि विजय माल्या केस में कब क्या हुआ
2 मार्च, 2016- 9400 करोड़ के देनदार विजय माल्या ने देश छोड़ा
18 अप्रैल, 2016- माल्या के खिलाफ़ गैर ज़मानती वारंट
24 अप्रैल, 2016 विजय माल्या का पासपोर्ट रद्द हुआ
29 अप्रैल, 2016 भारत ने ब्रिटेन से माल्या को लौटाने के लिए कहा
9 मई, ईडी ने इंटरपोल से नोटिस की मांग की
18 अप्रैल, 2017- विजय माल्या लंदन में गिरफ़्तार
































































