मायावती पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर बक्सर से गिरफ्तार

0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती को अपशब्द कहने के आरोपी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व नेता दयाशंकर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें यूपी और बिहार पुलिस दोनों ने मिलकर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी की अर्जी खारिज होने के बाद पुलिस ने उन्हें बिहार के बक्सर के चीनी मिल मोहल्ले से गिरफ्तार किया। पुलिस उन्हें लखनऊ ला रही है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी और एसपी पर माया का हमला कहा- दोनों पार्टियों में मिलीभगत, करेंगे पर्दाफाश

बता दें कि दयाशंकर सिंह की ओर से गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ में एक याचिका दायर की गई थी, जिसे 29 जुलाई यानि गुरुवार को पीठ ने खारिज कर दिया था। याचिका खारिज होने के बाद से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी तेज कर दी थी। इस मामले की अगली सुनवाई आठ अगस्त को होनी है।

इसे भी पढ़िए :  अंबेडकर पर विवादित बयान देने वाले आजम मांगें माफी: मायावती

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के बाद दयाशंकर के खिलाफ हजरतगंज थाने में एससी-एसटी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद से ही दयाशंकर सिंह फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  'मुस्लिम आबादी होने के बावजूद भारत में अपनी पकड़ नहीं बना सका ISIS': राजनाथ सिंह

इस मामले में दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने भी मायावती और बीएसपी नेता नसीमुददीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।