इस्लामिक उपदेशक डॉ. जाकिर नाईक ने न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ और उसके एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी को 500 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजा है। फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, नाईक ने यह नोटिस उनके खिलाफ हेट कैम्पेन और मीडिया ट्रायल चलाने के खिलाफ भेजा है। जाकिर नाईक के वकील मुबीन सोलकर की ओर से भेजे गए नोटिस में चैनल पर धार्मिक समुदायों के बीच वैर और घृणा फैलाने और नाईक व मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया है। नोटिस में लिखा है, ”आपने मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाई है।”
जाकिर नाईक वर्तमान में विदेश में हैं। उनके खिलाफ कई एजेंसियां इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकियों को ढाका में हमला करने के लिए उकसाने के मामले की जांच कर रही है। यह आरोप लगने के बाद से नाईक भारत नहीं आए हैं और वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मीडिया से बात की है। उन्होंने मीडिया पर ट्रायल चलाने का आरोप लगाया है। हालांकि उन्होंने पहली बार किसी न्यूज चैनल को नोटिस भेजा है। गौरतलब है कि ढाका हमले से जुड़े कुछ आतंकी जाकिर नाईक से प्रेरित थे। इसके बाद से जाकिर नाईक पर शिकंजा कस गया था। बांग्लादेश सरकार ने नाईक की पीस टीवी पर बैन लगा दिया था। वहीं भारत सरकार ने भी जांच के आदेश दे दिए थे।
पिछले दिनों केरल पुलिस और महाराष्ट्र एटीएस ने जाकिर नाईक के साथी अर्शिद कुरैशी को गिरफ्तार किया था। कुरैशी नाईक के संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन(आईआरएफ) का गेस्ट रिलेशन ऑफिसर है। इस संगठन पर युवाओं को रेडिकलाइज करने का आरोप है। आईआरएफ पर सऊदी अरब से पैसे लेने का आरोप भी है। साथ ही यह भी आरोप है कि इस पैसे के जरिए वह धर्मांतरण का काम करता है।