‘क्रिकेट के भगवान’ कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ (sachin a A Billion Dreams ) का उनके फैन्स को तो बेसब्री से इंतजार है ही और लोग इस मास्टर ब्लास्टर के जीवन से जुड़े उन अनछुए पहलुओं को देखना चाहते हैं, लेकिन लगता है सचिन की इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड भी कम एक्साइटेड नहीं है। बुधवार को मुंबई में आयोजित हुए इस फिल्म के भव्य प्रीमियर में सुपरस्टार शाहरख खान, आमिर खान और बच्चन परिवार समेत कई बॉलीवुड व क्रिकेट जगत की हस्तियां शामिल हुईं। कान में चल रहे ‘कान फिल्म महोत्सव’ का हिस्सा बन कर लौटी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी पति अभिषेक के साथ हाथ में हाथ डाले नजर आईं। सचिन तेंदुलकर की इस फिल्म को देखने के लिए बुधवार को पूरी इंडियन क्रिकेट टीम एक साथ यहां पहुंची।
कल यानी 26 मई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के मुंबई में हुए प्रीमियर में क्रिकेट व बॉलीवुड जगत की दिग्गज हस्तियों ने भरपूर आनंद उठाया। दरअसल सचिन तेंदुलकर की इस फिल्म की बुधवार को एक नहीं बल्कि दो स्क्रीनिंग हुई। इसमें पहला शो 4.30 बजे शाम का था जिसमें क्रिकेट जगत की हस्तियों ने शिरकत की तो वहीं शाम को 7.30 बजे आयोजित दूसरे शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटियों ने स्क्रीनिंग का हिस्सा बने।