नई दिल्ली: अमेरिकी कंपनी आयोनिक MSM इंक ने पहली बार मेथिल सल्फोनिल मीथेन (MSM) वैलनेस उत्पाद भारतीय बाजार में उतारे हैं। आपको बता दें कि MSM अपने चमत्कारिक स्वास्थ्यकारी गुणों की वजह से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। इसकी खोज कोई चार दशक पहले अमेरिका में हुई थी। अमेरिकी कंपनी ने आयोनिक MSM लिमिटेड के साथ मिलकर भारत में MSM-युक्त ब्यूटी क्रीम्स और हेल्थप्रोडक्ट्स की बड़ी श्रृंखला को भारतीय बाजारों में लॉन्च किया है।
आयनिक MSM लिमिटेड ने अगले दो वर्षो में १०० करोड़ रूपए की सेल्स का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए उसने अपने MSM वैलनेस उत्पादों को तत्वम, अमेज़न, स्नैपडील, फ्लिपकार्ट, शॉपक्लूज और पेटीएम जैसे अग्रणी इ-कॉमर्स पोर्टल पर लांच कर दिया है। कंपनी के उत्पाद ग्राहकों में तेज़ी से स्वीकार होने लगे है। इस जबरदस्त रिस्पांस के मद्देनज़र कंपनी शीघ्र ही अपने उत्पाद रिटेल बाजार में उतरने जा रही है जिसके लिए वह डिस्ट्रीब्यूटर और डीलर नियुक्त करेगी।
दर्द निवारक, स्वास्थ्यपरक और रोग निवारक गुणों की वजह से MSM को पूरी दुनिया में “मिरेकल क्रिस्टल” के रूप में भी जा जाता है। MSM जैविक रूप से उपलब्ध सल्फर का शुद्ध रूप है, जो मानव शरीर के लिए ज़रूरी तीसरा महत्त्वपूर्ण खनिज है।
आयोनिक MSM लिमिटेड के चेयरमैन डॉ संतोष कुमार बागला का कहना है, “1980 के शुरुआत में इसके दर्दनिवारक और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुणों की खोज की गई थी। उसके बाद से ही MSM पर शोध हो रहा है, जिसकी शुरुआत डॉ. स्टैनले जैकब ने की थी। डॉ. जैकब और अन्य शोधार्थियों और चिकित्सकों ने MSM से हजारों मरीजों का उपचार किया।”
MSM का इस्तेमाल अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, जर्मनी और जापान सहित 125 से ज्यादा देशों में दवा और भोजन के पूरक के रूप में हो रहा है और इसका इस्तेमाल करने वाले लाखों लोग इसके करिश्माई गुणों का लाभ उठा रहे हैं।