अभी भी चल रही है पुराने नोटों की गिनती : उर्जित पटेल

0
rbi urjit-patel
अभी भी चल रही है नोटों की गिनती : उर्जित पटेल

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल का कहना है कि नोटबंदी के दौरान जमा हुए नोटों की गिनती अभी जारी है। वे संसद की स्थायी समिति के सामने हाजिर हुए थे। पटेल ने उन 12 उद्योगपतियों का नाम बताने से भी मना कर दिया, जिन पर बैंकों के कुल फंसे हुए कर्ज (NPA) का 25 फीसदी तक बकाया है। संसद की स्थायी समिति अगले हफ्ते शुरू होने जा रहे मॉनसून सत्र में नोटबंदी को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश करनेवाली है, इसलिए पटेल को सम्मन जारी कर बुलाया गया था।

इसे भी पढ़िए :  जेटली को पहली अप्रैल से GST को लागू करने की उम्मीद

Click here to read more>>
Source: News world India