बुलेट ट्रेन पर चलेंगे मोदी के ‘सूटेड बूटेड’ दोस्त: राहुल गांधी

0

दिल्ली
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि उनकी अति महत्वाकांक्षापूर्ण ‘बुलेट ट्रेन’ परियोजना से केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं को समझा जा सकता है। इसमें मोदी के ‘सूटेड बूटेड’ दोस्त ही यात्रा करेंगे।

उत्तर प्रदेश में पार्टी की नयी टीम के गठन के बाद ‘यूपी उद्घोष’ कार्यक्रम के तहत पार्टी के जिला और बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करने पहुंचे राहुल ने कहा, ‘मोदी कहते है कि वे बुलेट ट्रेन चलायेंगे। रेलवे का कुल बजट लगभग 1,40 लाख करोड रूपये है। बुलेट ट्रेन पर एक लाख करोड रूपये लगेंगे।’’ राहुल ने कटाक्ष किया, ’’बुलेट ट्रेन किसके लिए लाई जा रही है। इसके टिकट का दाम क्या होगा। यह दस पन्द्रह हजार रूपये से कम नहीं होगा और इस पर मोदी के सूटेड बूटेड दोस्त चलेंगे।’’ उन्होंने मोदी सरकार के ‘मेक इन इण्डिया’ कार्यक्रम के प्रतीक चिन्ह ’बब्बर शेर’ की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘इस बब्बर शेर ने कितने लोगों को काम दिया है। आप दो आदमी ऐसे बताइये, जिन्हें मोदी के बब्बर शेर ने काम दिया हो।’’ राहुल ने कहा कि मोदी भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते है, मगर देश का पैसा लेकर भाग गये विजय माल्या और ललित मोदी के बारे में कुछ नहीं कहते।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से चंद घंटें पहले BJP के एकाउंट में आई भारी भरकम रकम, किसने और क्यों जमा कराई?

उन्होंने मोदी सरकार द्वारा औद्योगिक घराने का 52 हजार करोड रूपये का कर्ज माफ कर दिये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह बात मीडिया में नहीं आई।

इसे भी पढ़िए :  रामायण म्यूजियम का 'लॉलीपॉप' नही राम मंदिर चाहिए: विनय कटियार

उन्होंने मोदी सरकार पर तीन चार चुने हुए औद्योगिक घरानों के हित में काम करने का आरोप लगाया और कहा ’’इसने पहले किसानों की जमीन छीनने की कोशिश की और अब उनकी थाली से दाल छीन लेने पर आमादा है।’’

इसे भी पढ़िए :  जाकिर नाइक की संस्था आतंकी संगठन ISIS की कर रही है मदद !