दिल्ली में बढ़ते स्मोग के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाने के लिए नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल(NGT) ने दिल्ली और केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए पूछा है कि प्रदूषण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। इसके साथ ही राजधानी में 10 साल पुराने डीजल से चलने वाले वाहनों को बंद करने की भी अपील की है।
NGT द्वारा वायु में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के लिए दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के सचिवों को भी तलब किया है। आपको बाते दें दिल्ली में वायु प्रदूषण ज़्यादा है। दिल्ली में सांस लेने वाले के अंदर प्रतिदिन 40 सिगरेटों का धुआं जा रहा है।
NGT ने दिल्ली सरकार को राजधानी की सड़कों पर 10 साल पुरानी डीजल वाहनों को बंद करने को कहा है। गौरतलब है कि पंजाब-हरियाणा में जलाई जा रही पराली के कारण राजधानी दिल्ली में लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। दिवाली के बाद अबतक राजधानी की हवा बेहद प्रदूषित हो गई है। दिल्ली सरकार ने NGT को बताया कि वायु प्रदूषण हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में फसल जलाये जाने का कारण हुआ है।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश