श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास नौगाम सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि इस मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए। आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।
ये वही जगह है कि जहां 26 जुलाई यानि मंगलवार को हुई गोलीबारी में सेना ने चार आतंकवादियों को मार गिराया, जबकि एक को जिंदा गिरफ्तार कर लिया। जिंदा गिरफ्तार आंतकी ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से पुछताछ में कई खुलासे किए।
उसने बताया एनआईए को बताया कि उसका नाम बहादुर अली है। वह पाकिस्तान का रहने वाले है। वह मरने-मारने के लिए भारत आया है। मुंबई हमलों के गुनहगार और लश्कर-ए-तयैबा का मुखिया हाफिज सईद उसका आमीर है।