हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में आठ नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं 70 नागरिक और 96 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
श्रीनगर शहर समेत घाटी के कई हिस्सों में कर्फ्यू लागू किए गए हैं और विरोध प्रदर्शनों की आशंका के चलते अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों ने अलगाववादी नेताओं के हड़ताल का आह्वान करने के बाद कई स्थानों पर शहर के प्रवेश मार्गों एवं मुख्य सड़कों को बाधित कर दिया। अलगाववादी नेताओं को एहतियातन नजरबंद रखा गया है।
इस बारे में जम्मू कश्मीर के एडीजीपी ने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि संघर्ष में युवकों की जान चली गई। मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने पर उन्होंने कहा कि हम निश्चित ही अपने समाज के युवकों को नहीं मारना चाहते हैं। पुलिस की ओर से कहा गया है कि जितनी जल्द यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, अमरनाथ यात्रा बहाल कर दी जाएगी।