नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मादक पदार्थ के एक कथित तस्कर को 1.5 किलोग्राम अच्छी गुणवत्ता के चरस के साथ गिरफ्तार किया है जो वह मनाली से अपनी कार में लेकर आ रहा था।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी मनीष राठी को अपराध शाखा ने एक गुप्त सूचना के आधार पर वजीराबाद फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) रवींद्र यादव ने बताया कि उसकी कार की तलाशी में 1.5 किलोग्राम अच्छी गुणवत्ता का चरस बरामद किया गया जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रूपये है।
राठी कथित तौर पर मनाली से चरस लाता था और उसकी आपूर्ति दिल्ली और चंडीगढ़ में करता था। उसने मादक पदार्थ की तस्करी नशे के एक आदी जुगल किशोर के सम्पर्क में आने के बाद शुरू की जो चरस का नशा करता था।
उन्होंने बताया कि बाद में उसने चरस की आपूर्ति हिमाचल प्रदेश से वहां स्थित अपने स्रोतों विक्की और इंद्र के जरिये करनी शुरू कर दी।