प्रणव रॉय के घर पड़े छापे की वजह कहीं ये वीडियो तो नहीं- आप भी देखिए

0
छापे
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कुछ दिनों पहले एनडीटीवी चैनल पर एक डिबेट के दौरान चैनल की एंकर निधी राजदान और सम्बित पात्रा के बीच तीखी नोंक झोंक हो गई थी. बात इतनी बढ़ी कि एंकर ने सम्बित को अपने शो से बाहर हो जाने के लिए बोल दिया.

शो की एंकर निधि राजदान ने संबित को लगभग डांटते हुए ये कह दिया कि ये मेरा शो है मैं आपको निकाल रही हूं। दरअसल इस शो में केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से की गई गोहत्या पर डिबेट की जा रही थी । इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे दूसरे मेहमानों के बोलने के दौरान ही बीच में संबित बोलने लगे। बीजेपी प्रवक्ता को दूसरों की बात के बीच में टोकता देख एंकर निधि राजदान ने पहले तो उन्हें आराम से समझाया कि आप दूसरों को इंटरप्ट ना करें।एंकर की ये बात सुनकर संबित ने कहा कि मैं दूसरों चैनलों पर भी जाता हूं वहां मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करता हूं लेकिन यहां मुझे करना पड़ रहा है क्योंकि एनडीटीवी एक एजेंडे पर काम कर रही है। संबित ने कहा कि चैनल गाय को बार-बार बैल बताने की कोशिश कर रहा है। पात्रा ने कहा कि एनडीटीवी का झुकाव कांग्रेस के प्रति है।

इसे भी पढ़िए :  SC नें कहा- स्कूलों में जबरन योग नही करवाया जा सकता

बहरहाल सोशल मीडिया पर लोग चुटकी ले रहे हैं कि प्रणव रॉय के घर पड़े छापे के पीछे इसी वीडियो और इसी बहस का हाथ है. घटना की चुटकी लेते हुए और मजाकिया अंदाज़ में लोग सोशल मीडिया पर छापे की पीछे की वजह एंकर द्वारा सम्बित का अपमान करना बता रहे हैं. हालांकि कोबरापोस्ट इस तरह का कोई दावा नहीं करता है.

इसे भी पढ़िए :  धर्म और जाति के नाम पर हो रही हत्याओं के खिलाफ ‘मानव सुरक्षा कानून’ का मसौदा तैयार, कल किया जाएगा सार्वजनिक

अगले पेज पर देखिए वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse