प्लेन हाइजैक कर सकते हैं आतंकवादी, हाई अलर्ट पर मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद के हवाई अड्डे

0
मुंबई

देश के तीन हवाईअड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हाइजैक की आशंका के बाद मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महिला ने ईमेल के जरिए मुंबई पुलिस को सतर्क करते हुए कहा है कि उन्होंने 6 संदिग्धों की बात सुनी है।

सुरक्षा अधिकारियों को जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक, प्लेन को अगवा करने की इस योजना में 23 लोगों की एक टीम शामिल है। सूचना मिलते ही इन तीन समेत देश के सभी अहम हवाई अड्डों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। ऐसे में इन तीन हवाई अड्डों से उड़ान भरने वाले यात्री पर्याप्त वक्त रहते चेक-इन करके आखिरी वक्त में होने वाली देरी से बच सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  माल्या के प्रत्यर्पण के लिए लंदन पहुंची ईडी और सीबीआई

इस खतरे की भनक लगते ही एयरपोर्ट सिक्यॉरिटी कॉर्डिनेशन कमिटी की एक बैठक शनिवार को हुई। दरअसल, एक महिला ने सुरक्षा अधिकारियों को एक ईमेल भेजा था। सूत्र के मुताबिक, महिला ने बताया कि उन्होंने छह लड़कों को मुंबई, चेन्नै और हैदराबाद एयरपोर्ट से एक साथ हाइजैकिंग को अंजाम देने की योजना बनाते सुना। महिला के मुताबिक, इस काम में कुल 23 लोग शामिल होने वाले हैं और इसे रविवार को ही अंजाम दिया जाना है।

हवाई अड्डों की हिफाजत का जिम्मा उठाने वाले सीआईएसएफ के डीजी ओपी सिंह ने पुष्टि की है कि इन तीन एयरपोर्ट की सुरक्षा हाई अलर्ट पर है। उन्होंने कहा, ‘सुरक्षा को लेकर कई अहम कदम उठाए गए हैं। गश्त से लेकर एंट्री-एग्जिट पॉइंट पर सुरक्षा बढ़ा दी है। सुरक्षाबलों की तादाद में इजाफा किया गया है।’ वहीं, एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारियों ने शहर की पुलिस और अन्य बलों से भी संपर्क किया है। बता दें कि मुंबई में पहले से ही काउंटर टेररिजम कंटिजेंसी प्लान एक्टिव है, लेकिन हैदराबाद और चेन्नै में इसे लागू करने की तैयारियां चल रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  आत्महत्या करने वाली 'आप' की कार्यकर्ता के लिए मुआवजे की मांग

सिंह ने कहा, “कई सुरक्षा उपायों को लागू भी किया जा चुका है। गश्त बढ़ाने और यात्रियों में भगदड़ न हो इसके लिए नियंत्रण व्यवस्था और मजबूद कर दी गई है। तैनात सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है।” एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों ने भी पुलिस और अन्य बलों के साथ मिलकर यात्रियों के लिए सुरक्षा चक्र को बढ़ा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  BREAKING NEWS: जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी

उधर एयरलाइन्स ने भी यात्रियों को आखिरी मिनट चेक-इन से बचने के लिए कहा है। यात्रियों से कहा गया है कि वह एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करें। बताते चलें कि जनवरी 2015 में भी ऐसी ही एक हाईजैक की धमकी मिली थी जिसके बाद CISF ने अपनी प्रक्रिया की समीक्षा की थी। एंटी हाईजैक ड्रिल्स की जाने लगी और पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियों के साथ संपर्क व्यवस्था को भी दोबारा चेक किया गया। उस वक्त गुप्तचर एजेंसियों ने काबुल जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट के अपहरण की कोशिश की जानकारी दी थी।