जानिए क्या है डकवर्थ लुइस नियम, और इस नियम के जरिए कैसे होता है मैच का फैसला

0
डकवर्थ

मैच के दौरान बारिश होने पर मैच का फैसले करने के लिए पिछले 5 सालों से जो तरीक़ा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अपनाया जा रहा है वो है डकवर्थ लुइस तरीक़ा.बारिश से प्रभावित मैचों में इस तरीक़े का इस्तेमाल 200 से ज़्यादा बार किया जा चुका है. आईसीसी के दायरे में आने वाले सभी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में इसका इस्तेमाल किया जाता है. 1999 में इंग्लैंड में हुए पिछले वर्ल्ड कप में भी इसी नियम का इस्तेमाल किया गया था. इस का अविष्कार करने वाले हैं आँकड़ों के जानकार फ़्रैंक डकवर्थ और टोनी लुइस. दोनों मानते हैं कि ये तरीक़ा समझने में बहुत ही आसान है लेकिन सब लोग उनके इस दावे से सहमत नहीं हैं.

क्या है इस नियम का आधार
डकवर्थ लुइस तरीक़े के मुताबिक मैच खेल रही दोनं टीमों के पास दो साधन होते हैं जिनसे वो ज़्यादा ये ज़्यादा रन बनाने की कोशिश करते हैं. ये दो साधन हैं – कुल बचे ओवर और बाक़ी बचे विकेट. मैच के किसी भी मोड़ पर टीमों की रन बनाने की क्षमता इन दो साधनों पर ही निर्भर करती है. इसे ध्यान में रखते हुए डकवर्थ और लुइस ने एक सूची तैयार की है जिसमें ये पता चलता है कि मैच के अलग-अलग पड़ावों पर बल्लेबाज़ी कर रही टीम के पास कितने प्रतिशत साधन बाक़ी हैं.

इस सूची पर नज़र डालें तो पता चलता है कि पारी शुरु होने के समय जब पूरे 50 ओवर और 10 विकेट बाक़ी हों तो रन बनाने के साधन भी पूरे 100 प्रतिशत होते हैं. इसके बाद जैसे जैसे टीम अपने ओवर इस्तेमाल करती जाती है और विकेट खोती जाती है, उसके साधन भी उसी हिसाब से कम होते जाते हैं. जैसे अगर कोई टीम 20 ओवर खेल चुकी, उसके 30 ओवर बाक़ी हैं और उसके 2 विकेट गिरे हैं, तो उस मोड़ पर उसके बाक़ी बचे साधन होंगे 68.2 प्रतिशत. अब मान लें कि इस स्थिति में बारिश हो जाती है और जब खेल दोबारा शुरू होता है तो 10 ओवरों सा समय बर्बाद हो चुका है. मतलब अब उस टीम के पास 20 ओवर बाक़ी हैं और उसने 2 विकेट खोए हैं तो सूची के हिसाब से इस स्थिति में साधन बाक़ी हैं – 54 प्रतिशत.

इसे भी पढ़िए :  अब नहीं रही मुझमें पहले जैसी फुर्ती- महेंद्र सिंह धोनी

अब इस टीम ने कितने साधन खोए, ये पता लगाने के लिए पहले ये देखें कि जब बारिश शुरु हुई तब उसके पास कितने साधन बाक़ी थे और जब खेल दोबारा शुरू हुआ तब कितने हैं.

इस मामले में जब बारिश शुरु हुई तब थे – 68.2 प्रतिशत और जब खेल दोबारा शुरू हुआ तब बचे 54 प्रतिशत.यानि नुकसान हुआ 68.2 – 54 = 14.2 प्रतिशत साधनों का.टीम को कुल मिलने थे 100 प्रतिशत जिसमें से बर्बाद हो गए 14.2 प्रतिशत यानि इस टीम ने इस्तेमाल किए 100 – 14.2 = 85.8 प्रतिशत साधन. अब दोनों टीमों के साथ न्याय हो इसके लिए उन्हें बराबर साधन मिलने चाहिएँ.अगर बारिश बाद में बल्लेबाज़ी कर रही टीम को प्रभावित करती है तो इसका मतलब है कि उनको पहली टीम के मुक़ाबले कम साधन मिल रहे हैं और उसी हिसाब से उनका लक्ष्य घटाया जाता है.और अगर बारिश पहले खेल रही टीम को परेशान करती है तो इसका मतलब है कि बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को ज़्यादा साधन मिलेंगे और इसीलिए उसका लक्ष्य बढ़ाया जाता है.

उदाहरण
मान लीजिए कि पहली टीम ने 50 ओवर में बनाए – 250 रन.और दूसरी टीम 40 ओवर में 5 विकेट खो कर 199 रन बना चुकी है जब बारिश हो जाती है और रूकने का नाम नहीं लेती.आगे कोई खेल नहीं हो पाता और मैच को वहीं रोकना पड़ता है.अब विजेता का पता लगाने के लिए डकवर्थ लुइस तरीक़ा अपनाया जाता है.पहली टीम ने अपने पूरे 50 ओवर खेले मतलब उसने साधन इस्तेमाल किए पूरे – 100 प्रतिशत.दूसरी टीम के पास भी पारी की शुरुआत में साधन थे – 100 प्रतिशत40 ओवर के बाद दूसरी टीम के पास बाक़ी हैं 10 ओवर और उसने खोए हैं 5 विकेट.डकवर्थ लुइस सूची के हिसाब से इस मोड़ पर उस टीम के पास साधन बाक़ी थे – 27.5 प्रतिशत.अब आगे का पूरा खेल रद्द हो गया जिसका मतलब दूसरी टीम को पूरे 27.5 प्रतिशत साधनों का नुकसान हो गया.

इसे भी पढ़िए :  भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर इनामों की बारिश

मतलब उसने इस्तेमाल किए 100 – 27.5 = 72.5 प्रतिशत साधन.ज़ाहिर है कि दूसरी टीम को पहली के मुक़ाबले कम साधन मिले इसलिए दूसरी टीम का लक्ष्य साधनों के अनुपात में घटाना होगा यानि –
72.5 / 100. पहली टीम ने बनाए थे – 250. मतलब दूसरी टीम का लक्ष्य होगा 250 x 72.5 / 100 = 181.25.
पहली टीम को जीत के लिए चाहिए थें 182 पर वो तो पहले ही 199 रन बना चुकी है इसलिए वो विजेता हुई 18 रन से.

दूसरा उदाहरण

अब इसी उदाहरण में मान लीजिए कि दूसरी टीम की बल्लेबाज़ी के दौरान बारिश होती है जब वो 40 ओवर में 5 विकेट पर 199 रन बना चुकी है और उसे जीत के लिए बनाने हैं वही 251 रन.पर इस बार मान लीजिए कि बारिश रुक जाती है और 5 ओवरों का समय बर्बाद हो जाता है.अब ये पता लगाना होगा कि उसे कितने प्रतिशत साधनों का नुकसान हुआ.जब बारिश शुरू हुई तब 40 ओवर में उसने बनाए थे 5 विकेट पर 199 रन यानि उसके पास बाक़ी थे 10 ओवर.डकवर्थ लुइस सूची के हिसाब से उस समय उसके पास साधन बाक़ी थे – 27.5 प्रतिशत.जब खेल दोबारा शुरू हुआ तब 5 ओवर बाक़ी थे और विकेट वही 5.तो उस समय साधन बचे 16.4 प्रतिशत.
मतलब नुकसान हुआ 27.5 – 16.4 = 11.1 प्रतिशत साधनों का और उसको मिल रहे हैं कुल 100 – 11.1 = 88.9 प्रतिशत साधन.यानि फिर दूसरी टीम को पहली के मुक़ाबले कम साधन मिल रहे हैं इसलिए दूसरी टीम का लक्ष्य घटाना होगा.पहली टीम ने बनाए थे – 250 रन.तो नया लक्ष्य होगा – 250 x 88.9 / 100 = 222.25 रन.मतलब दूसरी टीम को जीत के लिए अब 223 रन बनाने होंगे. वो 5 विकेट खो कर 199 तो बना चुकी है इसलिए अब 5 ओवर में बनाने होंगे 223 – 199 = 24 रन.

इसे भी पढ़िए :  टेस्ट क्रिकेट में फिर नंबर वन गेंदबाज बने डेल स्टेन, आर अश्विन को नंबर तीन पर धकेला

तीसरा उदाहरण

इसी तरह अगर बारिश पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को परेशान करे तो बाद में खेलने वाली टीम का लक्ष्य बढ़ाया जाता है.मान लीजिए कि पहले खेलने वाली टीम 40 ओवर बाद 7 विकेट पर 190 रन बना चुकी है जब बारिश की वजह से समय बर्बाद होता है और इस टीम की पारी यहीं ख़त्म कर दी जाती है.दूसरी टीम को भी 40 ओवर ही दिए जाते हैं लेकिन उसका लक्ष्य नया होगा.डकवर्थ लुइस सूची के हिसाब से जब पहली टीम की पारी ख़त्म की गई तब उसके पास बाक़ी थे 20.6 प्रतिशत साधन जो आगे खेल न होने की वजह से पूरे बर्बाद हो गए यानि उसने इस्तेमाल किए 100 – 20.6 = कुल 79.4 साधन.अब दूसरी टीम को भी 40 ओवर ही मिल रहे हैं जबकि उसे भी मिलने चाहिए थें 50 ओवर.मतलब उसे शुरू से ही 10 ओवर का नुकसान हो रहा है.

इस तरह दूसरी टीम ने कितने प्रतिशत साधन खोए ये पता लगाने के लिए डकवर्थ लुइस सूची की सहारा लेना होगा.सूची के हिसाब से उसके पास 40 ओवर हैं और उसने कोई विकेट नहीं खोया है इसलिए उसे मिल रहे हैं 90.3 प्रतिशत साधन.यानि उसे पहली टीम के मुक़ाबले 90.3 – 79.4 = 10.9 प्रतिशत ज़्यादा साधन मिल रहे हैं इसलिए उसका लक्ष्य 10.9 प्रतिशत ही बढ़ाना होगा.आईसीसी के नए नियमों के हिसाब से 50 ओवर के एक वनडे मैच का औसत स्कोर होता है 235.235 का 10.9 प्रतिशत हुआ 21.55.यानि दूसरी टीम को अब 190 + 21.55 = 211.55 रन बनाने होंगे.नतीजा – दूसरी टीम का लक्ष्य हुआ 40 ओवर में 212 रन.इस वर्ल्ड कप में भी डकवर्थ लुइस तरीक़े का ही सहारा लिया जा रहा है तो जब भी बारिश हो और खेल में रुकावट आए तो आप भी पीछे क्यों रहें.

(खबर इनपुट- बीबीसी हिंदी)