कश्मीर मुद्दे का अंतराष्ट्रीयकरण करने में उसके करीबी दोस्त चीन ने भी हाथ खींच लिए हैं। चीनी मीजिया के मुताबिक पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के अंतरराष्ट्रीयकरण करने के लिए शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
बता दें कि पाकिस्तान कई बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर मुद्दे उछालने की कोशिश कर चुका है लेकिन हर बार उसको मुंह की खानी पड़ी है, और अब चीन ने भी साफ तौर इनकार करते हुए कहा है कि SCO कश्मीर मुद्दे के अंतरराष्ट्रीयकरण करने में कतई समर्थन नहीं करेगा।
अभी तक पाकिस्तान को लगता था कि कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उछालने में चीन उसकी मदद करेगा। मालूम हो कि बृहस्पतिवार से छह सदस्यीय SCO समिट शुरू हो रहा है, जिसमें भारत और पाकिस्तान को नए सदस्यत के रूप में शामिल करने की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर