नासा के 12 नए अंतरिक्षयात्रियों में एक भारतीय भी, जानिए कौन है ये

0
नासा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नासा ने अपने अंतरिक्ष मिशन के लिए 12 नए अंतरिक्षयात्रियों का चयन किया है. इन नए अंतरिक्षयात्रियों में एक भारतीय अमेरिकी भी है. नासा ने ये चुनाव रिकॉर्ड 18300 आवेदकों के बीच किया है. नासा ने इन अंतरिक्षयात्रियों का चयन धरती की कक्षा से गहरे अंतरिक्ष में अध्ययन के लिए किया गया है. इसके अनुसार इन्हें अब ट्रेनिंग दी जाएगी.

इसे भी पढ़िए :  मोदी के रहते भारत के साथ मित्रता की कोई गुंजाइश नहीं: पाकिस्तान

नासा द्वारा चुने गए लोगों में से 7 पुरुष और 5 महिलाएं हैं. ये पिछले 20 सालों सबसे बड़ा ग्रुप अंतरिक्ष मिशन पर जाने के लिए चुना गया है. चुने गए 12 लोगों में 6 सेना के अधिकारी, 3 वैज्ञानिक, 2 मेडिकल डॉक्टर और एक स्पेसएक्स का इंजीनियर है. इसके अलावा इस टीम में एक नासा का रिसर्च पायलट भी होगा.


इन चुने गए लोगों में एक भारतीय अमेरिकी भी हैं उनका नाम राजा गिरिंदरचारी है. लेफ्टिनेंट कर्नल राजा ग्रिंदर चारी 39 साल के हैं. वह 461वें फ्लाइट टेस्ट स्कवाड्रन के कमांडर और कैलिफोर्निया में एडवर्ड एयरफोर्स बेस पर एम 35 इंटीग्रेटेड टेस्ट फोर्स के डायरेक्टर भी हैं. चारी वाटरलू में रहते हैं और उन्होंने एमआईटी से एयरोनॉटिक्स में मास्टर्स डिग्री हासिल की थी. इसके अलावा यूएस नेवल टेस्ट पायलट स्कूल से ग्रेजुएशन किया. चारी के पिता भारतीय हैं.

इसे भी पढ़िए :  किम जोंग की बैठक में सो गए दो अधिकारी, पढ़िए उनके साथ क्या खौफ़नाक सलूक हुआ

अगले पेज पर जानिए : किस आधार पर नासा ने किया है अंतरिक्षयात्रियों का चयन

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse