आतंकी संगठन जमात-उद-दावा ने अपने आका हाफिज सईद के लिए उस वक़्त शर्मिंदगी की स्थिति पैदा कर दी जब संगठन ने सईद के हवाले से एक बयान जारी का कहा, “पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने में चीन और रूस का हाथ है।” बाद में जमात को इस पर सफाई देनी पड़ी।
सईद ने जेयूडी मुख्यालय पर संवाददाताओं से कहा, पाकिस्तान को अपने वहां आतंकवाद को अंजाम देने से भारत को रोकने के लिये चीन, रूस और दूसरे देशों पर दबाव बनाना चाहिए। मगर जेयूडी द्वारा जो बयान जारी हुआ वह इससे अलग था।
जबकि बैठक के बाद जेयूडी ने सईद के हवाले से एक बयान जारी कर कहा, पाकिस्तानी सरकार को चीन, रूस और दूसरे देशों द्वारा यहां अंजाम दिए जा रहे आतंकवाद को रोकने के लिए भारत पर दबाव बढ़ाना चाहिए। बाद में जेयूडी अधिकारी अहमद नदीम ने कहा कि बयान में गलती से चीन का उल्लेख पाकिस्तान में आतंकवाद के संदर्भ में कर दिया गया।
अगली स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर