एक महीने में तीसरी बार LoC पहुंचे PAK सेना प्रमुख

0
कमर जावेद बाजवा

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने नियंत्रण रेखा से सटे मुजफ्फरनगर सेक्टर का दौरा किया। बाजवा ने ऐसे समय LoC का यह दौरा किया, जब सीमा पर काफी तनाव है और संघर्षविराम उल्लंघन की कई घटनाएं सामने आई है। इस दौरान भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया।

इसे भी पढ़िए :  70 वां स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा पाकिस्तान

मुजफ्फरनगर सेक्टर के दौरे में बावजा को स्थानीय कमांडर ने नियंत्रण रेखा पर बदस्तूर जारी संघर्षविराम उल्लंघन और अपनी तैयारियों का ब्यौरा दिया। पाक सैनिकों ने जहां भारतीय सेना की तरफ से की गई गोलीबारी का बराबर जवाब देने की बात कही, वहीं सेना प्रमुख बाजवा ने इस दौरान सैनिकों से बातचीत में उसकी तैयारियों और संकट के समय दिख गए उनके जज्बे की सराहना की।

इसे भी पढ़िए :  पाक राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों पर स्पीच चोरी का आरोप, 11 साल के लड़के ने दर्ज कराया मुकदमा

सेना प्रमुख ने यहां कहा कि देश के सामने खड़ी सुरक्षा चिंता से हम अवगत हैं और सभी मोर्चों पर हर तरह के खतरे से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं। जरनल बाजवा ने इस दौरान जम्मू कश्मीर में प्रदर्शन और पत्थरबाजी कर रहे कश्मीरी युवकों का समर्थन किया और कहा कि वे ‘कश्मीरी भाइयों के आत्मनिर्णय के अधिकार’ का समर्थन करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान ने भी मान लिया जमात-उद-दावा के प्रमुख 'हाफिज सईद' को आतंकी

बता दें कि यहां हमेशा माना जाता रहा है कि कश्मीर घाटी में गर्मियों में फैलाई जाने वाली गड़बड़ी के तार सरहद पार बैठे स्पॉन्सर्स से जुड़े होते हैं।