दिग्गज बॉक्सर मोहम्मद अली के बेटे को इसी महीने अमेरिका के फ्लोरिडा में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था। बताया जा रहा है ऐसा करने की पीछे वजह उनका अरबी नाम और मुस्लिम होना था। अली जूनियर अपनी मां खलीला कमाचो-अली के साछ जमैका से फ्लोरि़डा का सफर कर रहे थे।
फ्लोरिडा के लोकल अखबार के मुताबिक, अली जूनियर को दो घंटे फ्लोरिडा एअरपोर्ट में रोककर रखा गया और उनसे लगातार यह सवाल पूछा गया कि उन्हें अपना नाम कहां से मिला और क्या वह मुस्लिम है।
दरअसल ये वाकया उस वक्त पेश आया जब मोहम्मद अली जूनियर अपनी मां के साथ 7 फरवरी को जमैका से आ रहे थे, तभी आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया और 30 मिनट तक उनसे पूछताछ की। कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड ना होने और अमेरिकी पासपोर्ट होने के बावजूद उनका धर्म पूछा गया।
इस दौरान खालिहा अली ने अपने पूर्व पति मोहम्मद अली के साथ अपनी फोटो आव्रजन अधिकारियों को दिखाई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में नहीं लिया गया, जबकि मोहम्मद अली जूनियर की उस समय अपने पिता के साथ कोई फोटो नहीं थी।
अगले स्लाइड में पढ़ें – आखिर मुसलमानों को लेकर क्यों बदल रही हैं अमेरिका की नीतियां ?