टेनिस बॉल निगला सांप, वीडियो हुआ वायरल

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

ऑस्ट्रेलिया के टाउंसविले में घर में घुसे एक सांप ने टेनिस बॉल को अपना भोजन समझकर निगल लिया। मकान मालिक ने जब सांप को अपने बगीचे में देखा तो वह डर गया, लेकिन उसने देखा कि सांप का पेट बल्ब के आकार में फूला हुआ है और उसे चलने में काफी परेशानी हो रही है।

इसे भी पढ़िए :  मनमीत अलीशेर के जनाजे पर राजनीति करने पहुंचे भगवंत मान को खदेड़ा! देखें वीडियो

वन्य जीवों पर काम करने वाले एक संगठन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। करीब 75 सौ लोग शेयर कर चुके हैं और तीन हज़ार ले ज्यादा लोग अपने विचार दे चुके हैं। संगठन ने बताया कि उक्त मकान मालिक ने सांप को देखकर तुरंत उनसे संपर्क किया। सांप की सूचना पर टीम वहां गई और सांप को पकड़कर अपने साथ ले आई।

इसे भी पढ़िए :  ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराकर फाइनल में पहुंचा भारत

सांप विशेषज्ञों ने प्रयोगशाला में उसका एक्स-रे किया। एक्स-रे में पाया कि बल्ब जैसी दिखने वाली चीज दरअसल एक टेनिस बॉल है। विशेषज्ञों ने देखा कि गेंद सांप के पेट में ज्यादा अंदर तक नहीं गई है। उन्होंने सांप को इस बॉल को वापस उगलने में मदद की।

इसे भी पढ़िए :  बस चालक को जला दिए जाने का मुद्दा आस्ट्रेलियाई सरकार के सामने उठाएगा भारत
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse