ऑस्ट्रेलिया के टाउंसविले में घर में घुसे एक सांप ने टेनिस बॉल को अपना भोजन समझकर निगल लिया। मकान मालिक ने जब सांप को अपने बगीचे में देखा तो वह डर गया, लेकिन उसने देखा कि सांप का पेट बल्ब के आकार में फूला हुआ है और उसे चलने में काफी परेशानी हो रही है।
वन्य जीवों पर काम करने वाले एक संगठन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। करीब 75 सौ लोग शेयर कर चुके हैं और तीन हज़ार ले ज्यादा लोग अपने विचार दे चुके हैं। संगठन ने बताया कि उक्त मकान मालिक ने सांप को देखकर तुरंत उनसे संपर्क किया। सांप की सूचना पर टीम वहां गई और सांप को पकड़कर अपने साथ ले आई।
सांप विशेषज्ञों ने प्रयोगशाला में उसका एक्स-रे किया। एक्स-रे में पाया कि बल्ब जैसी दिखने वाली चीज दरअसल एक टेनिस बॉल है। विशेषज्ञों ने देखा कि गेंद सांप के पेट में ज्यादा अंदर तक नहीं गई है। उन्होंने सांप को इस बॉल को वापस उगलने में मदद की।