सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों में से एक विक्रम लिमाये जुलाई में बीसीसीआई को अलविदा कह सकते हैं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक वह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में बतौर चीफ एग्जीक्युटिव अॉफिसर (सीईओ) जॉइन करेंगे। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड अॉफ इंडिया यानी सेबी ने उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी है। हालांकि उनकी जॉइनिंग तब ही होगी, जब वह भारतीय क्रिकेट बोर्ड में प्रशासक के पद से इस्तीफा दे देंगे। लिमाये जुलाई में सुप्रीम कोर्ट खुलने के बाद वहां अपना इस्तीफा सौंपेंगे।
लिमाये से पहले इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने निजी कारणों से सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त बीसीसीआई प्रशासनिक कमेटी से इस्तीफा दे दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कमिटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएजी विनोद राय को पत्र लिख कर सात सवाल दागे थे। इसमें गुहा ने अपने पद से इस्तीफा देने की वजह की तरफ भी इशारा किया था।