महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चों को जन्म, लेकिन किस्मत ने खेला ऐसा खेल

0
अमेरिका
सोर्स दैनिक भास्कर

अमेरिका में एक ऐसी घटना देखने को मिली है। एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। लेकिन किस्मत ने उस महिला के साथ कैसा खेल खेला। जिसमें से 2 बच्चें आपस में ही जुड़े हुए थे। और एक बच्ची सही स्वास्थ मेें थी। हालांकि इस तरह के मामले काफी कम ही देखने को मिलते हैं।

 

 

दरअसल, जब महिला के पति को पता चला कि उनकी वाईफ ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। तो वो काफी खुश हुए, लेकिन जब बाद में उन्हें ये पता चला कि तीन बच्चों मे से दो बच्चें आपस में ही जुड़े हुए है। बच्चियों के माता-पिता तीनों को यह कहकर वहीं छोड़ दिया कि वो उन बच्चियों की देखभाल नहीं कर सकते थे। इसलिए उन्होंने बच्चियों को लावारिस छोड़ दिया। इसके बाद इन तीनों की कस्टडी अमेरिका के आयोवा में रहने वाले गैरिसन फैमिली को दे दी गई। जेफ और डार्ला गैरिसन के पहले से 3 बेटे थे, लेकिन उन्होंने इन दोनों बच्चियों को खुशी-खुशी अपना लिया। गैरिसन फैमिली ने ना सिर्फ दोंनों को अपनाया बल्कि जुड़ी हुई बच्चियों को अलग करने के लिए सर्जरी भी करवाया। सितम्बर 2013 में 9 महीने की इन बच्चियों की सर्जरी हुई, जो 24 घंटे तक चली। ऑपरेशन कामयाब रहा और दोनों बच्चियां अलग हो गईं।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में 680 से ज्यादा प्रवासी गिरफ्तार, ट्रंप ने कहा- गलत लोगों को रोकेंगे

 

 

लेकिन सर्जरी के बाद दोनों बच्चे अलग तो हो गई, दुख की बात यह है कि उन दोनों के एक ही पैर रह पाए। हालांकि डॉक्टर्स ने दोनों बच्चियों के एक-एक पैर नकली लगा दिए हैं। आज दोनों ही स्वस्थ और खुश हैं। सर्जरी के दो साल बाद गैरिसन फैमिली ने तीनों बच्चियों को कानूनी तौर पर अपना लिया। जेफ और डार्ला गैरिसन अपने तीनों बेटे और इन बेटियों के साथ आयोवा के फार्म हाउस में रहती है।

इसे भी पढ़िए :  चीन भविष्य में दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा : अमेरिका