बिहार के पटना में संचालित सुपर-30 ने एक बार फिर से आईआईटी जेईई की प्रवेश परीक्षा में कमाल किया है। आनंद कुमार के दिशा निर्देशन में चलने वाले इस संस्थान के सभी 30 बच्चों ने आईआईटी जेईई की परीक्षा पास कर ली है। सुपर-30 चलाने वाले आनंद कुमार ने इस मौके पर कहा कि ये बेहद खुशी का मौका है। कई साल बाद उनके सभी 30 बच्चों ने आईआईटी जेईई क्रैक किया है। आनंद कुमार ने कहा, “यह बच्चों की निरंतर मेहनत का नतीजा है कि उन्होंने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल की है। अब समय आ गया है, जब सुपर 30 के आकार को और व्यापक किया जाए।”
आनंद कुमार ने कहा, ठइस वर्ष सफल विद्यार्थियों में अधिकांश बच्चे दैनिक मजदूर, सीमांत किसान और प्रवासी मजदूरों के बच्चे हैं। तथा सभी 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं।ठ आनंद ने कहा कि सुपर 30 में नामांकन के लिए इस वर्ष देश के अलग-अलग हिस्सों में जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसकी जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी
सुपर-30 पिछले 15 वर्षों से बच्चों को आईआईटी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने में जुटा है। अब तक इस संस्थान से कुल 396 छात्रों ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में सफलता पाई है। संस्थान गरीब परिवारों के 30 बच्चों का चयन करता है और उन्हें मुफ्त कोचिंग, भोजन और रहने की सुविधा देता है ताकि वे अपना ध्यान केवल आईआईटी-जेईई में सफल होने पर केंद्रित कर सके।
आपको बता दें कि आनन्द का पूरा परिवार कार्यक्रम में उनका साथ देता है। और उनके आईआईटी बच्चों के लिए खाना और उनकी सारी जरुरत की चीजें पूरी करती है। और 30 बच्चों के लिए खाना बनाती हैं और उनके भाई प्रणव भी बच्चों को आईआईटी की तैयारी करवाते हैं। इस कार्य के लिए आनंद देश-विदेशों में ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। आनंद कुमार का दावा है कि इस कार्य के लिए अब तक उन्होंने किसी प्रकार का अनुदान नहीं लिया है