आईएसआईएस अगली पीढ़ी के लड़ाकों को प्रशिक्षित कर रहा :रिपोर्ट

0

दिल्ली
इस्लामिक स्टेट :आईएसआईएस: आतंकवादी सीरिया और इराक में विदेशी लड़ाकों के बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं ताकि नयी पीढ़ी के आतंकवादियों को तैयार किया जा सके। एक ताजा यूरोपीय रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। यूरोपीय संघ, यूरोपोल ने आतंकवाद पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि संगठन के शासन के तहत परवरिश किए गए बच्चे खास चिंता के विषय हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘अपने दुष्प्रचार में आईएसआईएस ने अक्सर जाहिर किया है कि वे इन बच्चों को विदेशी आतंकी लड़ाकों की अगली पीढ़ी बनाने के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं।’’ इंडीपेंडेंट अखबार ने रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि वापस आए कुछ लोग प्रोत्साहन, कोष उगाही, भर्ती और कट्टरपंथी गतिविधियों के जरिए यूरोपीय संघ में आतंकी खतरों को कायम करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  हैरान करने वाली ख़बर! आतंकी संगठन ISIS ने बुर्का पर लगाया बैन, जानें क्या है वजह

ब्रिटेन से 50 से अधिक बच्चे तथाकथित खिलाफत में रह रहे हैं जहां अनुमानित 31,000 गर्भवती महिलाएं हैं। क्यूल्लीम फाउंडेशन ने साल के शुरूआत में एक जांच में इस बात का पता लगाया था।

इसे भी पढ़िए :  पुश-अप्स करते हुए नजर आए इमरान खान, देखें वीडियो

विश्लेषकों ने कहा है कि आईएसआईएस नेता संगठन की दीर्घकालिक सफलता सुनिश्चित करने के लिए बच्चों को महत्वपूर्ण मानते हैं।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ पूरे अमेरिका हो रहा हैं विरोध प्रदर्शन

फाउंडेशन की वरिष्ठ शोधार्थी निकिता मलिक ने बताया कि बच्चे इराक और सीरिया में आतंकी संगठनों में ‘राज्य निर्माण कार्य’ के तहत इनका इस्तेमाल कर रहे हैं ।