GST : महज 40 रुपये मिलेगा मूवी टिकट!

0
टिकट
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली : अगर दिल्ली-एनसीआर के सिनेमा मालिकों ने अगले शुक्रवार को रिलीज हो रही सलमान खान स्टारर मेगा बजट फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ की टिकट दरों में बढ़ोतरी नहीं की, तो आप शालीमार गार्डन स्थित मिराज मल्टिप्लेक्स ग्रुप के एम 4 यू सिनेप्लेक्स में सिर्फ 40 रुपए में अपनी पसंदीदा फिल्म देख पाएंगे। वहीं दिलशाद गार्डन से सटे गगन सिनेप्लेक्स में भी GST लागू होने के बाद पहली जुलाई से टिकट का रेट घटकर मेन हॉल में 40 रुपए तो बालकनी की टिकट 55 रुपए का होगा। यानी, अगर दिल्ली के सिनेमाघर मालिकों ने चाहा तो दिल्लीवालों को भी साउथ के सिनेमाघरों की तरह कम दाम में अपनी पसंदीदा फिल्में देखने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़िए :  देश की जनता को 'ग्रैंडमस्ती' पसंद है, 'राग देश' नहीं: तिग्मांशु

गौरतलब है कि पिछले दिनों सरकार ने GST के रेट रिवाइज करने के दौरान 100 रुपए तक के सिनेमा टिकट पर जीएसटी की दरें 28% से घटा कर 18% कर दीं। इसका सीधा फायदा दिल्ली-एनसीआर के मल्टिप्लेक्सों और सिंगल स्क्रीन्स में भी मिलेगा। फिलहाल, दिल्ली में एंटरटेनमेंट टैक्स की दरें 40%, यूपी में 40 से 50% और हरियाणा में 30% हैं। लेकिन जुलाई में जीएसटी लागू होने के बाद इन सभी राज्यों में सिनेमा टिकटों पर जीएसटी 18 से 28% के बीच हो जाएगा, तो इसका सीधा असर दिल्ली और इससे सटे दोनों राज्यों के सिनेमाघरों पर पड़ेगा।

दिल्ली मोशन पिक्चर असोसिएशन के प्रवक्ता साक्षी मेहरा के मुताबिक दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुडगांव और फरीदाबाद के लगभग सभी मल्टिप्लेक्सों में सुबह के शोज के टिकट प्राइस 100 रुपए से कम हैं, तो शाम और रात के टिकट रेट 700 रुपए तक हैं। ऐसे में एक जुलाई से जहां दिल्ली के ज्यादातर मल्टिप्लेक्सों में सुबह के शो के लिए टिकट रेट 70 से 80 के बीच होंगे, वहीं शाम और रात के शोज के लिए दर्शकों को मौजूदा टिकट रेट में सिर्फ 12% कटौती ही मिलेगी। यानी गोल्ड, प्रीमियम और डायरेक्टर कट जैसे ए ग्रेड थिअटरों पर टिकट रेट में औसतन 60 से 90 रुपए तक की ही कटौती हो पाएगी।

इसे भी पढ़िए :  हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान की अजीब शर्त, इंटरव्यू के बदले पुतिन से मुलाकात की मांग

सिनेमा बिजनेस से जुड़े आशीष मित्तल का मानना है कि 100 रुपए तक की टिकट पर टैक्स कटौती के बाद मल्टिप्लेक्स इंडस्ट्री को झटका लग सकता है। वह कहते हैं, ‘मल्टिप्लेक्स थिएटरों के रखरखाव का खर्च सिंगल स्क्रीन थिएटरों से कहीं ज्यादा होने से वहां टिकट दरों को महंगा रखना मजबूरी है। वहीं मल्टिप्लेक्सों में लेटेस्ट तकनीक, स्टाफ मेम्बर्स की ज्यादा सैलरी के साथ दूसरे खर्चे सिंगल स्क्रीन थिएटरों के मुकाबले कहीं ज्यादा हैं। ऐसे में GST के तहत 100 रुपए तक की टिकट दर पर टैक्स घटाने से मल्टिप्लेक्सों का बिजनेस प्रभावित हो सकता है, क्योंकि मल्टिप्लेक्स में आने वाले दर्शक सभी ए क्लास सुविधाएं चाहते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  बॉलिवुड के सबसे देसी सेलिब्रिटी से मिलिए, घर में पालते हैं 70 गाय

अगले पेज पर जानिए- दर्शकों को मिलेगा फायदा ?

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse