आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर भारत ने 9वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। टीम मैदान पर पूरे जोश में दिखी और खुद कप्तान कोहली आक्रामक तेवरों में नजर आए। विकेट मिलने पर विराट ने कई बार तीखे तरीकों से इसका जश्न मनाया, लेकिन एक मौका ऐसा भी आया, जब कोहली ने एक गलती के कारण मैदान पर आपा खो दिया। यह गलती किसी और से नहीं बल्कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से हुई थी। इसके कारण भारत पर पेनाल्टी लगी और बांग्लादेश को 5 रन अतिरिक्त मिल गए। जब अंपायर ने इस गलती का इशारा किया तो कोहली साफतौर पर इससे नाखुश नजर आए।
दर-असल बांग्लादेश की पारी का 40वां और रविचंद्रन अश्विन अपना 9वां ओवर फेंक रहे थे। तीसरी गेंद पर महमूदुल्लाह ने एक शॉट खेला। बांग्लादेशी बल्लेबाज रन लेने भागे, तभी धोनी को महसूस हुआ कि वह दूसरा रन लेने की फिराक में हैं। धोनी ने तुरंत अपने दस्ताने उतारे और रन आउट की कोशिश में लग गए। हालांकि इसका कोई चांस नहीं था, लेकिन जैसे ही धोनी ने गेंद को विकेटों पर मारने की कोशिश की, गेंद विकेट के पीछे पड़े उनके दस्तानों पर लग गई, जिससे विरोधी टीम को 5 रन और मिल गए। दरअसल गेंद विकेटकीपर द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले किसी भी उपकरण के संपर्क में नहीं आनी चाहिए, वरना विपक्षी टीम को 5 रन मिल जाते हैं।
अगले पेज पर देखिए वीडियो