टीम इंडिया और बीसीसीआई की नाराजगी के बाद स्पोर्ट्स प्रोड्क्ट तैयार करने वाली कंपनी नाइकी ने टीम इंडिया को नई जर्सी उपलब्ध करवा दी है। अब टीम इंडिया गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में मैदान पर नई जर्सी में नजर आएगी। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने नाइकी द्वारा उपलब्ध कराई गई किट को लेकर शिकायत की थी कि उन्हें घटिया क्वॉलिटी की किट दे दी गई है। जिसके बाद नाइकी कंपनी के अधिकारी हरकत में आए।