तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के दो धड़ों मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी खेमा और ओ पनीरसेल्वम धड़े के विलय से नाखुश अन्नाद्रमुक नेताओं ने समर्थन वापस लेने के लेने का ऐलान कर दिया है। इस घटनाक्रम में पलानीस्वामी ने उपमुख्यमंत्री पनीरसेल्वम और दूसरे वरिष्ठ मंत्रियों के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया।
इसे भी पढ़िए : अगर कब्र से बाहर आया जयललिता का शव, तो अंदर जाएंगी शशिकला? अदालत ने जताया मौत पर संदेह
वही जेल में बंद शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन ने बुधवार को तमिलनाडु के मंत्री आरबी उदय कुमार को पार्टी से निकाल दिया। उदय कुमार मुख्यमंत्री पलानीसामी गुट के माने जाते हैं। टीटीवी दिनाकरन के नेतृत्व वाली पार्टी के धड़े ने मुख्यमंत्री के. पलानीसामी की सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। साथ ही दिनाकरन ने अपने समर्थक 19 विधायकों को पुडुचेरी भेज दिया। जहां सभी को होटल में रखा गया है।